Wednesday, March 26, 2025
Homeअन्यप्रदेश में लगातार घट रहे बाघों की जनसंख्या

प्रदेश में लगातार घट रहे बाघों की जनसंख्या

प्रदेश में लगातार घट रहे बाघों की जनसंख्या को लेकर लगाई गई याचिका में आज हाई कोर्ट के समक्ष केंद्र शासन ने अपना जवाब प्रस्तुत करने के लिए हाईकोर्ट से 3 सप्ताह का समय मांगा है । याचिकाकर्ता के द्वारा कोर्ट में बताया गया था की जंगलो में वनकर्मियों की कमी के कारण बाघो के शिकार हो जाने के कारण आज की स्थिति में बाघो की संख्या में लगातार कमी आ रही है। इस याचिका में पहले भी शासन को हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब माँगा था जिसमें राज्य सरकार के द्वारा पिछली सुनवाई में जवाब प्रस्तुत किया जा चुका है और बताया गया है कि वन कर्मियों की भर्ती 50 फ़ीसदी हो चुकी है और अन्य वन रक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया चालू है । बता दें कि रायपुर के रहने वाले नितिन सिंघवी ने प्रदेश में घटते हुए बाघों की जनसंख्या को गंभीरता से  लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई थी। जिसमें हाईकोर्ट के डिवीजन बेंच ने राज्य और केंद्र शासन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। जिसमें बताया गया था कि बाघों के ऊपर हो रहे हमले वनरक्षकों की कमी के कारण है । जिसके बाद से राज्य शासन ने अपने जवाब में भर्ती प्रक्रिया को शुरू करते हुए 50 फ़ीसदी वन रक्षकों की भर्ती होने का जवाब देते हुए भर्ती प्रक्रिया जारी होना बताया गया था। वहि आज केन्द्र सरकार ने 3 सप्ताह का जवाब प्रस्तुत करने HC से समय माँगा है। अब बाघ संरक्षण के जनहित मामले में 3 सप्ताह के बाद अगली सुनवाई HC चीफ जस्टिस के डिवीजन बैंच में होगा।

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!