Friday, November 15, 2024
Homeअन्यवेंकैया नायडू उपराष्‍ट्रपति चुने गए, गोपालकृष्ण गांधी को दी मात

वेंकैया नायडू उपराष्‍ट्रपति चुने गए, गोपालकृष्ण गांधी को दी मात

वेंकैया नायडू उपराष्‍ट्रपति चुने गए, गोपालकृष्ण गांधी को दी मात
उप राष्ट्रपति चुनाव में वेंकैया नायडू की जीत
वेंकैया नायडू देश के नए उपराष्‍ट्रपति चुने गए हैं. उन्‍होंने विपक्ष के उम्‍मीदवार गोपालकृष्‍ण गांधी को हराया. नायडू को 516 से ज्‍यादा वोट मिले. गोपालकृष्‍ण गांधी को केवल 244 वोट ही मिले.

नायडू देश के 15वें उपराष्‍ट्रपति होंगे. वे हामिद अंसारी की जगह लेंगे. अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्‍त को समाप्‍त होगा.

उपराष्‍ट्रपति चुनाव के लिए 98.21 प्रतिशत वोटिंग हुई. कुल 785 में से 771 वोट डाले गए.मतदान के दौरान 14 सांसद अनुपस्थित रहे. इनमें टीएमसी के चार, भाजपा-कांग्रेस के दो-दो, आईयूएमएल के दो और एनसीपी, पीएमके के एक-एक सांसद गैरमौजूद रहे. साथ ही 11 वोट रद्द हुए।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!