सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जज दीपक मिश्रा देश के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे। दीपक मिश्रा मौजूदा मुख्य न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहर की जगह लेंगे। इससे पहले मुख्य न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहर ने नए मुख्य न्यायाधीश के लिए न्यायमूर्ति मिश्रा के नाम की सिफारिश की थी।
न्यायमूर्ति मिश्रा मौजूदा मुख्य न्यायाधीश का स्थान लेंगे जो 27 अगस्त को सेवानविृत्त हो रहे हैं। ओडिशा के रहने वाले जस्टिस मिश्रा का जन्म 3 अक्टूबर 1953 को हुआ था। वह 28 अगस्त को भारत के 45वें प्रधान न्यायाधीश का पदभार ग्रहण करेंगे। उनका कार्यकाल 2 अक्टूबर 2018 तक रहेगा।
जस्टिस दीपक मिश्रा ने 1977 में ओडिशा हाईकोर्ट से बतौर वकील करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद 1996 में वह ओडिशा हाईकोर्ट के जज बने। इसके बाद वर्ष 2009 में जस्टिस दीपक मिश्रा ने पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस का पदभार संभाला। फिलहाल दीपक मिश्रा सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जज के पद पर तैनात है।