लोग कहते हैं कि भारतीय सबसे बड़े जुगाड़ू होते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे इंटरनेशनल जुगाड़ू लोगों से मिला रहे हैं, जो जुगाड़ के मामले में भारतीयों को भी मात दे सकते हैं. इन जीनियस लोगों से आप कुछ सीखें, न सीखें लेकिन इनके जुगाड़ देखकर आप खुद को हंसने से नहीं रोक पाएंगे.
ये हैं वो महारथी, जिन्हें सबसे बड़े जुगाड़ू लोगों की लिस्ट में जगह दी गयी है.
1. ज़ुल्फ़ों की घनी छांव में सोने दे मुझे.
2. चैटिंग ज़रूरी है.
3. आईने की जगह कंघा भी तो ले सकता है.
4. हाथ पर आंच नहीं आने देंगे.
5. शिलमा मिर्च वाली चाय.
6. Multipurpose चीज़ है.
7. समुद्र में भी चाहिये पूल वाला मज़ा.
8. अपना Barbeque Nation.
9. कतई Systematic!
10. सस्ता, सुन्दर, टिकाऊ.
11. रिकॉर्ड कर लेते हैं, बाद में देख लेंगे.
12. हील्स बड़े काम की चीज़ हैं.
13. मशीन ली है, तो कैसे भी करें, इस्तेमाल ज़रूर करेंगे.