Advertisement
अन्य

अब अस्पताल जानें की जरूरत नहीं, पॉकेट में आ जाएगा वेंटिलेटर

जिन मरीजों को वेंटीलेटर पर अधिक समय तक रखने की जरूरत होती है, उनके लिए अच्छी खबर है. दुनिया का सबसे सस्ता और छोटा पोर्टेबल वेंटिलेटर मंगलवार को एम्स में लॉन्च हुआ है. यह वेंटीलेटर इतना छोटा है कि इसे पॉकेट में भी रखा जा सकता है. साथ ही यह बहुत किफायती भी है. ए सेट रोबॉटिक्स के हेड और युवा साइंटिस्ट दिवाकर वैश्य ने अपने दम पर स्वदेशी पोर्टेबल वेंटिलेटर तैयार किया है.
ऑक्सिजन सिलिंडर के बिना चलने वाला दुनिया का

पहला वेंटिलेटर

ये वेंटीलेटर वायुमंडल में मौजूद हवा से चलने में सक्षम है और इसके लिए अलग से ऑक्सीजन की आपूर्ति की आवश्यकता नहीं है. इस वेंटिलेटर को मोबाइल ऐप से चलाया जाएगा. ऑक्सिजन सिलिंडर के बिना काम करने वाला यह दुनिया का पहला वेंटिलेटर होगा.
काफी किफायती है ये वेंटीलेटर

एम्स में चल रहे किफायती मेडिकल तकनीक सम्मेलन के दूसरे दिन इसे प्रदर्शित किया गया. इसके पेटेंट के लिए भी आवेदन कर दिया गया है. इसकी कीमत सिर्फ 15,000 से 20,000 रुपये होगी.

यह वेंटीलेटर प्रयोग की दृष्टि से बहुत आसान है और यह जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगा. फिलहाल शुरुआती स्तर के वेंटीलेटर की कीमत लगभग ढाई लाख रुपये है.

error: Content is protected !!