Advertisement
दुनियादेश

प्रधानमंत्री पद के लिए कंजरवेटिव पार्टी में सबसे आगे हैं भारतीय मूल के ऋषि सुनक, पहले राउंड की वोटिंग में टॉप पर…

ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री की रेस में कंजरवेटिव पार्टी सबसे आगे चल रही है। कंजरवेटिव पार्टी के उम्मीदवार भारतीय मूल के ऋषि सुनक पहले राउंड में जीत गए हैं। एलिमिनेशन राउँड में सुनक को 88 वोट मिले और वह पहले पायदान पर पहुंच गए। इसके बाद दूसरे नंबर पर पेन्नी मॉर्डान्ट रहे जिन्हें 67 वोट मिले, तीसरे पायदान पर लिज ट्रॉस रहीं जिन्हें 50 वोट मिले। चौथे पायदान पर केमी बेडेनोक हैं जिन्हें 40 वोट मिले, पांचवे पर टॉम टुजैन्ट जिन्हें 37 वोट मिले और छठे पायदान पर सुएला ब्रेवरमैन को 32 वोट मिले। एलिमिनेशन राउंड में नधीम जहावी और जर्मी हंट बाहर हो गए हैं। दोनों को सिर्फ 7 और 5 फीसदी वोट मिले।

ऋषि सुनक के सामने अब अगली चुनौती उनकी पार्टी के सांसदों द्वारा उन्हें नेता चुना जाना है। पार्टी के सांसह ही उन्हें कंजरवेटिव पार्टी का नेता चुनेंगे। ऐसे में अगर पार्टी द्वारा गठित कमेटी सुनक को नॉमिनेशन, एलिमिनेशन और फाइनल सेलेक्शन तक पहुंचाती है तो सुनक ग्रेट ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन सकते हैं। हालांकि नॉमिनेशन राउंड हो चुका है और अब एलिमिनेशन राउंड चल रहा है। बता दें कि ब्रिटेन में नियम के अनुसार सिर्फ वही उम्मीदवार अगले राउंड में जा सकता है जिसे कम से कम 30 फीसदी वोट मिले हो। आज अगले राउंड की वोटिंग होगी। बुधवार को ब्रिटेन के सासंदों ने अपने पसंदीदा उम्मीदवार के लिए वोटिंग की।

error: Content is protected !!