आज के समय में बच्चे होना लड़की का सौभाग्य माना जाता है। हमारे भारत देश में एक गांव ऐसा है जहाँ सालों से किसी बच्चे का जन्म नहीं हुआ है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से महज 70 किलोमीटर दूर स्थित इस गांव का नाम है राजगढ़ का सांका जागीर। यहां पिछले पचास सालों से किसी भी बच्चे का जन्म नहीं हुआ है।
# इस गांव में रहने वाले लोगो का मानना है कि यदि किसी भी बच्चे का जन्म इस गांव की जमीन पर होगा तो या तो वह मर जाएगा या फिर अपांग पैदा होगा।
# इसी डर की वजह से गांव के लोगों ने गांव क्षेत्र से बाहर एक कमरा बनवा रखा है। जिस किसी भी प्रेग्नेंट महिला को लेबरपेन शुरू होता है उसे फ़ौरन इस कमरे में पहुंचा दिया जाता है।
# इस मामले पर गांव के कुछ लोगों का कहना है कि, इस जगह पर पहले श्याम जी का मंदिर हुआ करता था जिसकी पवित्रता बनाये रखने के लिए गांव के बुजुर्गों ने ऐसा फैसला लिया था।