Friday, January 24, 2025
Homeज्योतिष ज्ञानपर्स में रखे ये चीज जाग जाएगी आपकी सोई किस्मत

पर्स में रखे ये चीज जाग जाएगी आपकी सोई किस्मत

पर्स में रखे ये चीज जाग जाएगी आपकी सोई किस्मत

पर्स में रखे ये चीज जाग जाएगी आपकी सोई किस्मत
आप अपने घर की बरकत और रुपयों को दुगुना करने के लिए क्या कुछ नहीं करते जो उन्हें बताते हैं कि पर्स में यें चीज रख लो, कृपा होगी, या फिर ये कि घर में यह चीज रख लोंं बरगत आएगी बहुत सारी ऐसी चीजें जो उनके हाथ मेें होता हैं वह करते हैं जिससे उनके घर बरकत होती रहे। आज हम आपको सरल और छोटा सा उपाय बताने जा रहें जिससे आपके जीवन में कुछ सकारात्मक परिवर्तन आएंगे।

1. आप पर्स में प्रतिदिन एक तुलसी का पत्ता अवश्य रखें, आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं आएगी। ध्यान रहे की पर्स आपका काले रंग का नहीं होना चाहिए।

2. जिस जगह पर आप नोट रखते हैं वहां ये तुलसी का पत्ता रखना है। सुबह आप नाहा-धोकर तुलसी के पौधे के पास जाइए तत्पश्चात एक सौ आठ बार राम-नाम का जाप करें।

3. एक सौ आठ बार राम-नाम का जाप करें और वह तुलसी का पत्ता अपने पर्स में नोटों के बिच रख लीजिये।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!