पूरे विश्व मे आज पैग़म्बर मुहम्मद के जन्मदिन को बड़ी धूमधाम से मनाया गया आज ही के दिन इस्लाम धर्म के आखरी नबी की पैदाइश हुई थी वह इस दुनिया मे अमन और शांति का पैगाम देने आए थे इसके साथ ही इस्लाम धर्म का मतलब और इस्लाम धर्म के मानने वालों को ज़िंदगी गुज़ारने का तरीका भी बताया! इसी के साथ नमाज़ ज़कात और आपसी इख़लाक़ मोहब्बत से रहना भी पैगम्बर मुहम्मद साहब का तरीका था जिसे आज 1400 वर्ष बाद भी इस्लाम धर्म के लोग मानते आ रहे है। पैगम्बर मुहम्मद साहब ने इस्लाम की बातों में सफाई को भी बहुत अहमियत दिया उनकी बातें सफाई और तहारत आधा ईमान है को मानते हुए बिलासपुर के कुछ युवक जो कि हर वर्ष जुलूस और रैली के बाद अपने पैगम्बर मुहम्मद साहब के बताए रास्ते पर चलते हुए सड़को की सफाई की, जुलूस और रैली से हुई गंदगी को झाड़ते साफ़ करते हुए इन युवकों का काफ़िला सत्यम चौक से गोल बाज़ार तक पहुँचा और साफ़ सफ़ाई के काम को अंजाम देते हुए अपने नबी के लिए अपनी मोहब्बत का सबूत पेश किया।
जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौक़े पर मुस्लिम युवको ने किया सड़कों की सफ़ाई
RELATED ARTICLES