छत्तीसगढ़पुलिसबिलासपुर

रतनपुर थाना प्रभारी लाइन अटैच, कपिल चंद्रा नया प्रभारी

गांजा खरीदी-बिक्री को लेकर हुए विवाद को साधरण मारपीट का अपराध दर्ज करना थाना प्रभारी व डीएसपी को महंगा पड़ गया। मामला उजागर होने के बाद एसपी ने टीआई को लाइन अटैच कर दिया है। वहीं एसआई कपिल देव चंद्रा को नया थाना प्रभारी बनाया गया है।

पुलिस के अनुसार रतनपुर क्षेत्र के बेलतरा निवासी सोनू उर्फ देवी कश्यप पिता दिलहरण कश्यप (22) में गांजा पीने का आदी है। वहीं गांव में पान ठेले की आड़ में आनंद चौहान पुड़िया बनाकर गांजा बेचता है। बीते दिनों युवक गांजा लेने के लिए उसके पास पहुंचा और 10 रुपए की एक पुड़िया गांजा मांगा। दुकानदार ने जैसे ही उसे गांजे की पुड़िया दी तो युवक ने उसे देखा। इसमें गांजे की मात्रा कम होने पर युवक ने लेने से मना कर दिया। इससे दुकानदार नाराज हो गया और गाली-गलौज करते हुए लोहे का पाइप निकालकर हमला कर दिया। हमले से घायल युवक जान बचाकर भागना पड़ा। खून से लथपथ घायल युवक रिपोर्ट दर्ज कराने थाना पहुंचा, जहां पुलिस ने गांजा बेचने वाले आरोपी दुकानदार के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत अपराध दर्ज उसे चलता कर दिया और कार्रवाई की औपचारिकता निभाई। इस मामले की भनक लगते एसपी आरिफ शेख ने डीएसपी थाना प्रभारी केपीएस पैकरा से जानकारी ली, तब उन्होंने गोलमोल जवाब दिया। इससे नाराज एसपी आरिफ शेख ने थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है। वहीं एसआई कपिल देव चंद्रा को रतनपुर का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। आदेश जारी होते ही एसआई श्री चंद्रा ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

error: Content is protected !!