Advertisement
छत्तीसगढ़बिलासपुरराजनीतिहाईकोर्ट

संसदीय सचिवों की नियुक्ति के मामले में HC ने फैसले को यथावत सुरक्षित रखा

संसदीय सचिवों की नियुक्ति के मामले में HC ने फैसले को यथावत सुरक्षित रखा

बिलासपुर हाईकोर्ट ने शुक्रवार को एक बार फिर संसदीय सचिवों की नियुक्ति के मामले में सुनवाई हुई. याचिकाकर्ता के अधिवक्ता के मुताबिक आज की इस सुनवाई में किसी बहस के क्लियरिफिकेशन के लिए आज की सुनवाई रखी गई थी. सुनवाई के दौरान क्लियरिफिकेशन पूरा हो गया है और पिछली सुनवाई के अनुसार आज भी मामले के फैसले को यथावत सुरक्षित रखा गया है.

बता दें कि प्रदेश में हुई 11 संसदीय सचिवों की नियुक्ति को याचिकाकर्ता कांग्रेस के मोहम्मद अकबर और राकेश चौबे ने गलत बताते हुए 2 अलग-अलग जनहित याचिका दायर की थी. याचिका में कहा गया है कि संसदीय सचिवों को मंत्रियों की तरह सुविधा मिले हुए हैं.
लिहाजा, मामले में हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के डिवीजन बैंच ने प्रारम्भिक सुनवाई के बाद संसदीय सचिवों को मिलने वाली सुविधाओं पर रोक लगा दिया था. इसके बाद दोनों पक्षों के बहस के बाद मामले में फैसले को हाईकोर्ट ने सुरक्षित रख लिया है. इसी के साथ आज भी हाईकोर्ट ने पिछली सुनवाई के फैसले को यथावत सुरक्षित रखा है.

error: Content is protected !!