बिलासपुर 21 मार्च :- चकरभाठा थाना क्षेत्र के होटल शिवा इन मे पुलिस ने छापामार कार्रवाई की अचानक होटल में पहुचे पुलिस को देखकर बैठ कर पीने वाले व कर्मचारी सहम गए और उन्हें शराब छुपाने के समय नही मिला नतीज़तन भारी मात्रा में शराब जब्त किया
पुलिस अधीक्षक आरिफ़ शेख़ ने जिले में अवैध शराब व सट्टे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दी थी। एसपी के निर्देश पर संयुक्त टीम बनाकर मंगलवार की रात रायपुर रोड़ स्थित होटल शिवा इन मे दबिश दी जहाँ पर खुलेआम शराब पिलाई जा रही थी उसके अलावा होटल के बंद कमरे में भी छुपा कर रखी गई थी। पुलिस ने 12 बोतल 100 पाइपर 48 बोतल बियर हुक्का पीने का चिलम व तम्बाकू जप्त की। छापामारी के दौरान होटल के मैनेजर अनुज कुमार व कर्मचारी अजय साहू को हिरासत में लिया गया है। कार्रवाई में सीएसपी नसर सिद्दीकी, प्रशिक्षु डीएसपी प्रतीक , शिल्पा साहू ,सहित क्राइम ब्रांच की टीम भी शामिल थी। प्रतिबंध के बावजूद होटल,ढाबा में खुलेआम शराब परोसी जा रही है। देखने वाली बात यह है थाना क्षेत्र के प्रभारी पर क्या कार्रवाई होती है।