मंत्री अमर का जूता मारने वाले बयान पर कांग्रेस नेता शैलेष पांडेय ने साधा निशाना
प्रदेश में विधानसभा चुनाव इसी साल के आखिरी में होना है लेकिन अभी से कांग्रेस और भाजपा में ज़ुबानी जंग जारी है। मंत्री अमर अग्रवाल के जूता मारने वाले बयान एकबार फिर सियासत तेज होते नजर आ रही है। कांग्रेस नेता शैलेष पाण्डेय ने नगर निगम के बजट पेश होने के बाद बयान जारी करते हुए कहा है कि मंत्री जी महापौर आपको खिलवा सकते है जूता।
मंत्री अमर अग्रवाल पदयात्रा के दौरान लोगों से कहा था कि किसी का मकान नहीं टूटेगा और जो लोग मकान टूटने कि बात करते हैं, उन्हें जूता मरना। आज नगर निगम सामान्य सभा में वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए बजट महापौर किशोर राय ने बजट पेश की, बजट में शहर के कुछ स्थानों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने का जिक्र किया गया है।इसमें नूतन चौक फ़ोकट पारा, अशोक नगर, चिंगराजपारा, चांटीडीह, मधुबन, तोरवा, साइंस कालेज के सामने डबरीपारा, मिनी बस्ती, विष्णु नगर का नाम शामिल किया गया है। इन सभी स्थानों पर कुछ स्थानों में स्लम एरिया के मकान तोड़कर मकान बनाने का काम शुरू हो गया है, जबकि कुछ स्थानों में मकान तोड़कर मकान बनाने का काम किया जायेगा। अब नगर निगम के बजट में प्रस्तावित योजनाओं के जिक्र के बाद कांग्रेस नेता शैलेष पाण्डेय ने मंत्री अमर अग्रवाल पर हमेशा के तरह जमकर निशाना साधा है।
शैलेष ने बयान जारी करते हुए कहा है
मंत्री जी आपने अपनी पदयात्रा में जनताओं से कहा था कि नहीं टूटेगा किसी का घर और जो भी तोड़ने की बात कही तो जूता से मारना। आज आपके महापौर और आपके पार्षदों ने निगम का बजट पास किया है जिसमे चांटीडीह, चिंगराजपारा, मिनीबस्ती की जमीन में बसी जुग्गी और झोपड़ी के स्थान पर सरकारी आवास बनाने का जिक्र किया गया है। अब जाहिर है सरकार घर बनाएगी तो पहले लोगों के घर तोड़ेगी और उनको बेघर करेगी। लेकिन आप तो जनता के सामने पनही मारने की बात करके आ गए हो। अब बताओ कि जनता पनही किसको मारेगी।