हंगामा के बीच मिनटों में पास हुआ नगर निगम का 756 करोड़ का बजट
बिलासपुर:- नगर निगम की बजट सभा में जमकर हंगामा हुआ। बिना चर्चा के बहुमत के आधार पर सात सौ 56 करोड़ का बजट सिर्फ 2 मिनट में ही पास कर दिया गया । बजट में घड़ी चौक के लिए 60 लाख, तालाबों के सौंदर्यीकरण में 1 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान रखा गया है।
नगर निगम के टाउन हॉल में इस भारी हो हंगामे के साथ भाजपा के महापौर किशोर राय ने वर्ष 2018 -19 के लिए लगभग 7 सौ 56 करोड़ रुपये का बजट पेश किया और भाजपा पार्षद दल ने बहुमत के आधार पर बजट को पास किया। बजट पेश करने के दौरान दौरान महापौर किशोर राय बजट अनुमोदन पढ़ रहे थे, तभी महापौर ने मंत्री अमर अग्रवाल के पदयात्रा का जिक्र करना शुरू कर दिया, शहर विकास को मंत्री से जोड़ने लगे। इस पर कांग्रेस पार्षदों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया, देखते ही देखते कांग्रेस पार्षद मंत्री के मुर्दाबाद के नारे भी लगाने लगे | विवाद बढ़ता देख महापौर पूरा बजट भाषण पढ़े भी नहीं थे, बिच में ही भाजपा पार्षद बजट प्रस्ताव को पास करके सदन से बहार निकल गए। कांग्रेस पार्षद 10 मिनट तक मुर्दाबाद के नारे लगते रहे। इस दौरान कांग्रेस पार्षदों ने सभा मे किसी विषय पर चर्चा करने के बजाए बहुमत के आधार पर अपनी मनमानी करने का आरोप लगाया।
बजट में खास
– घड़ी चौक के लिए 60 लाख रुपये का प्रावधान।
– सेन्ट्रल लाइब्रेरी निर्माण नूतन चौक में 6 करोड़ 50 लाख का प्रावधान।
– ट्रांसपोर्ट नगर विकास के लिए 7 करोड़ रुपये का प्रावधान।
– लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षा के लिए पुस्तकें 5 लाख रुपये का प्रावधान।
– गोकुल धाम विकास के लिए 20 लाख रुपये का प्रावधान।
– चौक चौराहों का सौंदर्यीकरण के लिए 50 लाख रुपये का प्रावधान।
– विभिन्न तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए 1 करोड़ रुपये का प्रावधान।
– लाइब्रेरी के डिजिटलाइजेशन के लिए 15 लाख का प्रावधान।
।