Advertisement
स्वास्थ्य

डॉ आराधना करेंगी 13 अप्रेल को तृतीय लिंग समुदाय के लिए निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर

बिलासपुर। डेंटिस्ट डॉ आराधना करेंगी 13 अप्रेल को तृतीय लिंग समुदाय के लिए निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन, शिविर का मुख्य उद्देश्य सामान्य महिला पुरुष के साथ साथ तृतीय वर्ग समुदाय में भी मुख स्वस्थ के लिए जागरूकता का प्रचार करना है।

आज शहर की प्रसिद्ध कॉसमेटिक डेंटल सर्जन एवं अर्ष फैमिली डेन्टल केयर की संचालिका डॉक्टर आराधना तोडे तृतीय लिंग समुदाय के पदाधिकारियों के साथ प्रेसवार्ता कर तृतीय लिंग समुदाय के लिए आयोजित निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर के संबंध में पत्रकारों से चर्चा की गई। जहाँ उन्होंने बताया कि 13 अप्रेल को उनके क्लीनिक में तृतीय लिंग समुदाय के लिए शिविर का आयोजन किया जाना है जिसमे आये समुदाय के सदस्यों का अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों से मुख परीक्षण कर ईलाज किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा संचालित क्लीनिक का 13 अप्रेल को 5 वर्ष पूरा हो रहा है इस अवसर पर दंत शिविर का आयोजन किया जायेगा। तृतीय लिंग समुदाय के जिला अध्यक्ष विजय अरोरा ने बताया कि किस प्रकार समाज मे तृतीय लिंग को घृणा एवं हीन भावना से देखा जाता है और इसी वजह से उन्हें समाज की मुख्य धारा से जुड़ने में परेशानी हो रही है जबकि सुप्रीम कोर्ट की गाईडलाईन के मतानुसार तृतीय लिंग समुदाय अपने अधिकारों की मांग कर रहे है। विजय ने बताया कि तृतीय लिंग समुदाय में बहुत से ऐसे लोग भी है जो तम्बाखू, गुटखा, पान, गुड़ाखु आदि नाश युक्त समान का सेवन करते है जिससे उनके भी मुख में बीमारियां पैदा हो जाती है। तृतीय लिंग समुदाय के लिए निशुल्क दांत चिकित्सा शिविर की आयोजनकर्ता डॉ आराधना तोडे का तृतीय लिंग समुदाय ने धन्यवाद एवं शुभकामनाये दी गई।

error: Content is protected !!