Advertisement
ज़िला प्रशासन

बिल्हा-पट्टे की मांग को लेकर कलेक्टर से गुहार, जोगीपुर के ग्रामीणों ने मांगा भू-स्वामित्व

बिलासपुर। ताज़ाख़बर36गढ़ :- बिल्हा तहसील के चकरभाठा थानान्तर्ग ग्राम पंचायत रहंगी(जोगीपुर) में विगत 50 वर्षो से निवास कर रहे ग्रामीण अपनी निवासरत भूमि को आबादी घोषित कराने एवं स्वामित्व का भूमिपट्टा दिलवाने की मांग लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।

मालूम हो कि ग्राम पंचायत रहंगी, जोगीपुर के खसरा नंबर 119/01 शासकीय भूमि में पिछले 50 वर्षों से स्वमं घर बनाकर निवास कर रहे ग्रामीण आज अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहा उन्होंने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि ग्राम पंचायत रहंगी, जोगीपुर के खसरा नंबर 119/01 शासकीय भूमि को आबादी घोषित करने का आग्रह किया है अपने ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि खसरा नंबर 119/01 में निवास कर रहे सभी परिवारों को उक्त भूमि-मकान के स्वामित्व का पट्टा भी बनाकर सौंपने की मांग की है।

जानकारी हो कि बिलासपुर जिले के मास्टर प्लान में शहर से लगे 93 गांवों को मास्टर प्लान में सम्मिलित किया गया है एवं बहुत सी भूमियो के मद में परिवर्तन भी किया गया है जिससे विकास की नई रूपरेखा तैयार की जा रही है।

error: Content is protected !!