Advertisement
न्याय एवं कानून

शख्स की अपील- मेरी पत्नी की दाढ़ी है, मुझे तलाक़ चाहिए, जाने कोर्ट ने क्या कहा…..

याचिका में कहा गया है कि जब वे शादी से पहले मिले तो महिला ने बुर्का पहन रखा था और उसने उसका चेहरा नहीं देखा था क्योंकि ये परंपरा के खिलाफ होता.

ताज़ाख़बर36गढ़:- अहमदाबाद की एक अदालत ने एक शख्स की तलाक याचिका को खारिज कर दिया है. उसने इस आधार पर तलाक मांगा था कि उसकी पत्नी की दाढ़ी है और उसकी आवाज भी मर्दो जैसी है.

न्यायाधीश एनएम कारोवाडिया के सामने याचिका में शख्स ने दावा किया कि महिला के परिवार ने शादी से पहले उसे धोखा दिया क्योंकि उसे ये नहीं बताया गया कि महिला के चेहरे पर बाल हैं और उसकी पुरुषों जैसी आवाज है.

याचिका में कहा गया है कि जब वे शादी से पहले मिले तो महिला ने बुर्का पहन रखा था और उसने उसका चेहरा नहीं देखा था क्योंकि ये परंपरा के खिलाफ होता. याचिका के जवाब में पत्नी ने कहा कि हॉरमोन संबंधी कारणों से उसके चेहरे पर कुछ बाल हैं और उन्हें उपचार के जरिए हटाया जा सकता है. उसने आरोप लगाया कि उसका पति तलाक लेने के लिए गलत वजह बता रहा है क्योंकि वो उसे घर से बाहर निकालना चाहता है.

error: Content is protected !!