Advertisement
कांग्रेस

जिला कांग्रेस कमेटी ने बीज विकास निगम कार्यलय का किया घेराव, अधिकारी ने दिया दो दिन में बीज देने का लिखित आश्वासन

बिलासपुर- ताज़ाख़बर36गढ़:- मानसून के सक्रिय हो जाने के बाद भी जिले के किसानों को सेवा सहकारी समितियों में धान के उन्नत बीज नहीं मिल पा रहा है। भाजपा सरकार द्वारा बिचौलियों को लाभ पहुंचाने किया गया कृत्रिम संकट बताते हुए सेंदरी स्थित बीज विकास निगम का घेराव कर तालेबंदी का प्रयास किया। निगम के प्रक्रिया अधिकारी आरके जैन द्वारा दो दिन के भीतर जिले के सभी 93 समितियों में बीज की उपलब्धता के लिखित आश्वासन के बाद कांग्र्रेस ने दो दिनों के लिए आंदोलन स्थगित किया।

जिले के दो लाख 14 हजार हेक्टेयर में धान की खेती करने वाले किसानों के सामने बीज का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। जिले की लगभग सभी समितियों में धान का बीज नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में किसानों को बिचौलियों और दलालों का रूख करना पड़ रहा है, जो दोगुने दर पर बीज उपलब्ध कराते हैं। इस संकट को लेकर जिला कांंग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी की अगुवाई में जिला कांग्रेस पदाधिकारियों व बेलतरा ब्लाक कांग्रेस इकाई ने मंगलवार को बरसते पानी में रैली निकालकर प्रदर्शन करते हुए बीज निगम का घेराव किया। इस दौरान रमन सरकार के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को काबू करने पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान केशरवानी ने कहा कि रमन सरकार ने जानबूझकर यह स्थिति निर्मित की है ताकि बिचौलियों, दलालों और इस क्षेत्र में कार्य कर रही कंपनियों को लाभ पहुंचाया जा सके। किसानों को बीज की किल्लत के साथ खाद की कालाबाजारी, सिंचाई, बिजली, समर्थन मूल्य, फसल बीमा सभी मुद्दों पर भाजपा सरकार की अनदेखी व शोषण का सामना करना पड़ रहा है। इस अवसर पर ब्लाक कार्यकारी अध्यक्ष झगर राम सूर्यवंशी, किसान कांगे्रस जिलाध्यक्ष सुनील शुक्ला, भुवनेश्वर यादव, रमेश कौशिक, सेवादल अध्यक्ष अशोक शुक्ला, राजेन्द्र साहू, अनिल सिंह चौहान, मोहम्मद जस्सास आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!