Advertisement
देशपुलिस

वीरता के लिये स्वतंत्रता दिवस पर छत्तीसगढ़ से 16 सहित देश के 942 पुलिसकर्मियों को मिलेगा पुलिस पदक

(ताज़ाख़बर36गढ़) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्य पुलिस और केन्द्रीय पुलिस बलों के 942 पुलिसकर्मियों को पुलिस पदकों से सम्मानित करने की घोषणा की है. केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के सिपाही शरीफुद्दीन गनई और हैड कांस्टेबल मोहम्मद तफैल को मरणोपरांत राष्ट्रपति के वीरता के लिए पुलिस पदक से सम्मानित करने का ऐलान किया गया है. इसके साथ ही 177 पुलिसकर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक, 88 को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक और 675 को सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक के लिए चुना गया है.

छत्तीसगढ़ के 16, आन्ध्र प्रदेश पुलिस के 16, अरूणाचल प्रदेश के 02 , असम के 32, बिहार के 14, दिल्ली के 24, गुजरात के 29, हरियाणा के 13, हिमाचल प्रदेश के 5, जम्मू कश्मीर के 47,झारखंड के 12, कर्नाटक के 18, केरल के 6, मध्य प्रदेश के 23, महाराष्ट्र के 51,मणिपुर के 5, मेघालय के 8, मिजोरम के 3, नागालैंड के 2,ओडिशा के 29, पंजाब के 16, राजस्थान के 15, सिक्किम के 01, तमिलनाडु के 25, तेलंगाना के 12, त्रिपुरा के 9, उत्तर प्रदेश के 77, उत्तराखंड के 8, पश्चिम बंगाल के 24, चंडीगढ के 01, दमन और दीव के 02, लक्षद्वीप के 01, पुड्डुचेरी के 2 पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने के लिए चुना गया है.

इसके साथ ही असम रायफल्स के 18, बीएसएफ के 61, सीआईएसएफ के 26, सीआरपीएफ के 154, आईटीबीपी के 14, एनएसजी के 04, एसएसबी के 11, सीबीआई के 30, आई बी के 34, एसपीजी के 04, बीपीआरएंडडी के 01, एनसीआरबी के 01, एनआईए के 03, एसवीपी एनपीए के 02, एनईपीए के 01, एनसीबी के 01, एनडीआरएफ के 06, गृह मंत्रालय के02, आर पीएफ के 17 कर्मियों को विभिन्न पदकों के लिए चुना गया है. राष्ट्रपति ने देश भर की जेलों में तैनात 36 कर्मियों को भी पुरस्कृत करने की घोषणा की है. इनमें से पांच को राष्ट्रपति के पदक और 31 को सराहनीय सेवा के लिए सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है.

error: Content is protected !!