Advertisement
कांग्रेसबिलासपुर

प्रदेश युवा कांग्रेस सोशल मीडिया के बिलासपुर संभाग की बैठक, विधानसभा चुनाव की तैयारी पर हुई चर्चा

बिलासपुर-(ताज़ाख़बर36गढ़) छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस बिलासपुर संभाग की बैठक आहूत की गई जिसमें दिल्ली से आये प्रदेश युवा काँग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी के.के.शास्त्री ने संबोधित किया। बैठक प्रारम्भ होने से पूर्व युवा कांग्रेस पदाधिकारियों ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी बाजपेयी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस कमेटी संभाग प्रवक्ता अभय नारायण राय, छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री ने स्व. अटल बिहारी बाजपेयी जी के निधन को देश की अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि लोकतांत्रित व्यवस्था के हितैषी ऐसे नेता देश में विरले होते हैं। तत्पश्चात युवा कांग्रेस प्रदेश सोशल मीडिया की बैठक प्रारम्भ की गई। उक्त बैठक में सोशल मीडिया प्रदेश प्रभारी शास्त्री ने युवा कांग्रेस सोशल मीडिया के कार्यों की समीक्षा की और आगामी विधानसभा चुनाव हेतु रणनीति तैयार की गई। बैठक में बिलासपुर,मुंगेली,चाम्पा जांजगीर, कोरबा, रायगढ़ जिले के युवा कांग्रेस सोशल मीडिया पदाधिकारि शामिल हुए और अपने क्षेत्र में हो रहे कार्यों से अवगत कराया गया। प्रदेश सोशल मीडिया के कार्यों से अवगत कराते हुए प्रदेश समन्वयक शिबली मेराज खान, अभय तिवारी, अखिलेश जोशी ने बताया कि अभी चार प्लेटफार्म पर युँका कार्य कर रही है।फेसबुक पेज,ट्विटर, इंस्टाग्राम और whatsapp ग्रुप इसके माध्यम से कांग्रेस पार्टी की विचारधारा उसकी नीति एवं जनविरोधी बीजेपी सरकार की नाकामी को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। सभी जिले में फेसबुक का ऑफिसियल पेज, ट्विटर हैंडल,इंस्टाग्राम एकाउंट और WHATSAPP ग्रुप बनाया जा चुका है जिसे वहाँ के स्थानीय पदाधिकारी संचालित कर रहे हैं। संगठन के कार्यों को गति देने नए पदाधिकारी बनाये जाएंगे और कार्य नही करने वाले निष्क्रिय पदाधिकारियों को पदमुक्त किया जाएगा। अपनी कार्य योजना को लेकर युवा कांग्रेस आगामी समय में सभी 27 जिले और 90 विधानसभा का दौरा करेगी।

बैठक में के के शास्त्री,अभय नारायण राय, महेंद्र गंगोत्री, शिबली मेराज खान,अभय तिवारी, अखिलेश जोशी, जिला अध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री, बद्री यादव, लंबोदर कश्यप, हीरा यादव,संभाग समन्वयक बिट्टू साहू,अंकित साहू, प्रखर सोनी,योगेश चौहान, प्रतीक नामदेव,राहुल यादव, सोहराब, लकी मिश्रा, रंजीत सिंह आदि बड़ी संख्या में युँका पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे।

error: Content is protected !!