Advertisement
अन्य

एशियन गेम्स का रंगारंग आगाज, आज भारत के मुकाबले : शूटिंग में गोल्ड दांव पर

(ताज़ाख़बर36गढ़) इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के बुंग कार्णो स्टेडियम में शनिवार को 18वें एशियन गेम्स का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ उद्घाटन किया गया. लगभग 4000 इंडोनेशियाई कलाकारों, लोक नर्तकों, गायकों और डांसरों ने लगभग 50000 दर्शकों की मौजूदगी में अपने देश की संस्कृति से दुनिया को अवगत कराया. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो बाइक चला कर उद्घाटन समारोह स्थल तक पहुंचे.

समारोह के दौरान लगभग 4000 कलाकारों ने इंडोनेशिया का पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया. इंडोनेशिया 1962 में भी एशियाई खेलों की मेजबानी कर चुका है. पारंपरिक नृत्य के बाद 1962 के एशियाई खेलों को याद किया गया और फिर देशों के दलों ने अपने-अपने देशों के झंडों के साथ स्टेडियम में फ्लैग मार्च किया.

नीरज चोपड़ा ने की भारतीय दल की अगुआई

उद्घाटन समारोह के दौरान भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने 572 सदस्यीय भारतीय दल की अगुआई की. नीरज हाथों में तिरंगा थामे बुंग कार्णो स्टेडियम में अपने दल का नेतृत्व किया. उनके पीछे भारतीय दल प्रमुख बृजभूषण शरण और भारत के बाकी अन्य एथलीट तथा खिलाड़ी थे. भारत से पहले अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने अपने देश के झंडे के साथ स्टेडियम में पहुंचे. उसके बाद बहरीन, बांग्लादेश, भूटान, ब्रूनो दारुसलाम, कंबोडिया, चीन, हांगकांग के खिलाड़ी आये.

पहली बार एक बैनर तले आये दक्षिण व उत्तर कोरिया

फ्लैग मार्च के दौरान उत्तर-दक्षिण कोरिया एक बैनर के तले आये. यह पहला मौका है, जब उत्तर और दक्षिण कोरिया एशियाई खेलों में एक झंडे के तले आये हैं. गोल्डकोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में भी दोनों देशों ने कोरिया यूनिफाइड के बैनर तले ही भाग लिया था.

स्टेज था खास

उद्घाटन समारोह में जिस मंच का प्रयोग किया गया वह 120 मीटर लंबा, 30 मीटर चौड़ा और 26 मीटर गहरा था, जो कि एक खूबसूरत पहाड़ का रूप था और यह इंडोनेशिया की हरियाली का प्रतीक भी था. इसमें यहां मिलनेवाले किस्म के 12,775 पौधों और फूलों की झलक थी. इस मंच में 50 मीटर लंबी सुरंग था, जो कलाकारों को प्रस्तुति के दौरान मंच के एक कोने से दूसरे कोने तक जाने में मदद कर रहा था.

कबड्डी

-दोपहर 12.30: पुरुष, भारत बनाम बांग्लादेश

-शाम 5.30 बजे: पुरुष, भारत बनाम श्रीलंका

-सुबह 7.30 बजे : महिला, भारत बनाम जापान

बैडमिंटन 

-दोपहर 1 बजे : मेन्स टीम राउंड-16, भारत बनाम मालदीव

बास्केटबॉल (महिला)

-सुबह 9 बजे से : बास्केटबॉल 5 गुने 5, भारत बनाम चीनी ताइपे

हैंडबॉल

-दोपहर 3 बजे : वीमेन हैंडबॉल प्रारंभिक मैच, भारत बनाम चीन

हॉकी (महिला) 

-शाम 7 बजे से : भारत बनाम इंडोनेशिया

रोइंग

-सुबह 7 : 50 बजे से : मेन्स डबल्स स्कल्स : ओमप्रकाश, स्वर्ण सिंह

-सुबह 8: 00 बजे से : मेन्स सिंगल स्कल्स : भोकनाल दत्त

-सुबह 8 : 30 बजे से : मेन्स पेयर : माल्कीत सिंह व गुरिंदर सिंह

-सुबह 8 : 40 बजे से : वुमेन पेयर : संयुक्ता व हरप्रीत कौर

-सुबह 9 : 10 बजे से : वुमेन डबल्स स्क्लस : सयाली राजेंद्र शेलाके व पूजा

-सुबह 10 बजे से : मेन्स लाइटवेट फोर : भारत

शूटिंग

-सुबह 7:00 बजे से : ट्रैप वुमेन क्वालिफिकेशन : श्रेयसी सिंह, सीमा तोमर

-सुबह 8 बजे से : ट्रैप मेन क्वालिफिकेशन : मानवजीत सिंह, लक्ष्य

-सुबह 8 बजे से : 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन : रवि कुमार, अपुर्वी चंदेला

-सुबह 10 बजे से : 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन : अभिषेक वर्मा, मनु भाकर

-दोपहर 12 बजे : 10 मी एयर राइफल मिक्स्ड टीम फाइनल

-दोपहर 3 : 20 बजे : 10मीटर एयर पिस्टल फाइनल

कुश्ती

-दोपहर 12 बजे से : मेन्स फ्री स्टाइल क्वालिफिकेशन

-संदीप तोमर (57 किग्रा), बजरंग पुनिया (65 किग्रा), सुशील कुमार (74 किग्रा), पवन कुमार (86 किग्रा), मौसम खत्री (97 किग्रा)

-शाम 6 बजे से मेडल राउंड

वुशु

-सुबह 8 बजे से : मेन्स चांगक्वान फाइनल : सूरज सिंह

-शाम 6 बजे से : वुमेन सांशू (52 किग्रा): सनाथोई देवी

-शाम 6 बजे से : मेन्स सांशू (56 किग्रा) : संतोष कुमार

-शाम 6 बजे से मेन्स सांशू (70 किग्रा) प्रदीप कुमार

error: Content is protected !!