Advertisement
छत्तीसगढ़स्वास्थ्य

भाई को राखी बांधने बिहार से आई बहन… डेंगू ने ले ली जान, शहर में अब तक डेंगू से मौत का आंकड़ा बढक़र हुआ 29

छत्तीसगढ़-(ताज़ाख़बर36गढ़) भिलाई वासियों के लिए अब रक्षाबंधन का पर्व भी दहशत के साए में बीतेगा। चूंकि यहां डेंगू का प्रकोप इस तरह हावी है कि प्रतिदिन किसी न किसी की जान चली जा रही है। रिश्तेदार, मित्र, सगा संबंधी भी अब भिलाई जाने से कतराने लगे है। यहीं नहीं भिलाई में रहने वाले लोगों का भी यह मानना है कि आने वाले मेहमान कहीं यहां आकर डेंगू का शिकार न बन जाए। शुक्रवार को फिर एक महिला ने डेंगू की चपेट में आकर अपनी जान गवा दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खुर्सीपार के वार्ड 31 में बिहार से आई 35 वर्षीय चंद्रवती देवी को 21 अगस्त को बुखार के कारण अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में प्रारंभिक जांच के बाद पता चला कि चंद्रवती को डेंगू हुआ है। जिसके बाद उसे रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। महासफाई अभियान कुछ ही वार्डों तक सीमित डेंगू से हो रही लगातार मौतों के बाद शहर में अब धीरे-धीरे महासफाई अभियान शुरू हुआ है। कलेक्टर से लेकर सांसद डेंगू प्रभावित इलाकों का जायजा ले रहे हैं। भिलाई के कुल वार्डों में से करीब 34 वार्डों को डेंगू प्रभावित वार्ड घोषित कर अलर्ट भी जारी किया गया है लेकिन सफाई कुछ ही वार्डों तक सीमित है। लोगों को ब्लीचिंग पाउडर तथा मच्छरों से बचने के लिए उपाय खुद ही करने पड़ रहे हैं। साथ ही साथ उन्हें बाजारों से ऊंची  कीमतों पर खरीदना पड़ रहा है।

error: Content is protected !!