Advertisement
देश

फिर विवादों में आया राफेल सौदा, अब कांग्रेस ने पीएम मोदी और रक्षा मंत्री पर लगाया ये आरोप

(ताज़ाख़बर36गढ़) राफेल मुद्दे पर कांग्रेस केंद्र सरकार पर लगातार निशाना साध रही है। विपक्ष राफेल सौदे में हुए कथित घोटाले के मुद्दे को इतनी आसानी से छोड़ने के मूड में नहीं है। इसी कड़ी में कांग्रेस ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मौजूदा सरकार पर आरोप लगाया कि 41,000 करोड़ रुपये के राफेल करार मामले में भारत द्वारा किए गए विशिष्ट बदलावों (इंडिया-स्पेसिफिक इनहांसमेंट) को लेकर झूठ बोला गया है।

साथ ही इस पूरे मामले पर कांग्रेस ने पीएम मोदी और रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण से स्पष्टीकरण भी मांगा है। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक बयान में कहा, “अभी भी प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री प्रति विमान मूल्य 526 करोड़ से 1,670 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी मामले में झूठ बोल रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “मोदी सरकार खुद के बुने झूठ के जाल में फंस गई है।” पार्टी ने कहा कि 36 राफेल विमान खरीदने पर सार्वजनिक खजाने को 41,000 करोड़ रुपये का घाटा होगा, जो उसी विन्यास (कंफीगेरेशन) के साथ खरीदा गया है, जिसके बारे में करार संप्रग के कार्यकाल में हुआ था। उस समय विमान की कीमत 526 करोड़ प्रति विमान थी, जो अब मोदी सरकार के कार्यकाल में बढ़कर 1,670 करोड़ रुपये हो गई।

सुरजेवाला ने कहा, “मोदी, निर्मला और अरुण जेटली ने ‘सफेद झूठ’ बोला, जब उन्होंने मोदी सरकार के पाप को छुपाने के लिए कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में खरीदा जा रहा विमान भारत द्वारा विशिष्ट बदलाव के स्तर पर अलग है।”

उन्होंने कहा, “सार्वजनिक रूप से मौजूद सूचना बताते हैं कि भारतीय वायुसेना द्वारा मुहैया कराए गए एयर स्टाफ क्वालिटेटिव रिक्वायरमेंट (एएसक्यूआर) के अनुसार, संप्रग सरकार के कार्यकाल में 126 विमान एमएमआरसीए करार के दौरान भारत द्वारा 13 भारतीय विशिष्ट बदलाव की मांग की गई थी।”

उन्होंने कहा, “कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में लड़ाकू विमान खरीद की निविदा में स्पष्ट रूप से ‘पूर्ण हथियार’ और ‘प्रौद्योगिकी के स्थानांतरण’ को लेकर स्पष्टता थी, जो भाजपा सरकार के करार में मौजूद नहीं है।

error: Content is protected !!