Advertisement
छत्तीसगढ़

आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में फंसी बीजेपी, थाने में एफआईआर, जानिए कहां का है मामला


जगदलपुर/ आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पहली कार्रवाई भाजपा पर हुई है। जगदलपुर में बिना इजाजत आयोजित राजनीतिक सभा को प्रशासन ने रुकवाया और कार्यक्रम स्थल के सामान व तंबू को उखाड़कर जब्त कर लिया गया है। कलेक्टर के आदेश पर सहायक कलेक्टर ने दोषियों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

इससे पहले अंबिकापुर में काफी संख्या में शॉल और साड़ी की बरामदगी की खबर आई थी। आचार संहिता लगने के बाद ये पहली बड़ी कार्रवाई जिला प्रशासन की तरफ से की गयी है। जानकारी के अनुसार शहर के अनुकुदेव वार्ड में बगैर अनुमति भाजपा की बैठक आयोजित की जा रही थी। आदर्श आचार संहिता के लागू होने के बाद बिना किसी अनुमति के सभा आयोजित नहीं करने के आदेश का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर संबंधितों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई के लिए बोधघाट थाना प्रभारी को भी निर्देशित किया गया है। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं नगर दण्डाधिकारी प्रवीण वर्मा भी मौजूद थे।

error: Content is protected !!