Advertisement
कांग्रेसबिलासपुर

कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची पर सट्टा का साया… बिलासपुर विधानसभा पर लग रहा सबसे ज्यादा दांव… जानिए किस पर कितना भाव…


बिलासपुर/ जिले की सातों विधानसभा सीटों पर संभावित प्रत्याशियों के नाम पर सट्‌टा का बाजार गर्म हो गया है। सबसे ज्यादा दांव बिलासपुर सीट के उम्मीदवार पर लग रहा है। यहां से तीन दावेदारों के नाम पर सट्टा के भाव में उतार-चढ़ाव बना हुआ है।

छत्तीसगढ़ की 72 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों का चेहरा अभी साफ नहीं हुआ है। केंद्रीय चुनाव समिति की एक दौर की बैठक के बाद कुछ सीटों पर सहमति नहीं बन पाई है। प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने साफ कर दिया है कि केंद्रीय चुनाव समिति की फिर बैठक होगी, जिसमें पेंच वाली सीटों के उम्मीदवारों के नाम पर फिर से विचार किया जाएगा। मंगलवार को जब केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो रही थी, तब दावेदार टीवी चैनलों पर नजरें गड़ाए बैठे थे। बिलासपुर जिले की बात करें तो इस बार 6 सीटों पर कांग्रेस का नया चेहरा होगा। नए चेहरे को लेकर सट्‌टा का बाजार गर्म हो गया है। बिलासपुर विधानसभा की बात करें तो यहां से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक अग्रवाल, अटल श्रीवास्तव और शैलेष पांडेय का नाम चल रहा है। यह बात सटोरियो को भी पता है। सट्‌टा खिलाने वाले इनके भाव भी खोल रखे हैं। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस प्रवक्ता शैलेष पांडेय का नाम बिलासपुर के अलावा कोटा विधानसभा में भी चल रहा है। बिलासपुर में इनके नाम पर दांव लगाने वाले को एक रुपए में 90 पैसे मिल रहा है। यही भाव कोटा विधानसभा में भी है। बिलासपुर विधानसभा से अटल श्रीवास्तव के नाम पर एक रुपए में एक रुपए का भाव चल रहा है तो कांग्रेस नेता अशोक अग्रवाल के नाम पर सट्टा लगाने वालों को एक रुपए में एक रुपए दस पैसे भाव मिल रहा है। बीते मंगलवार से सट्‌टा के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव चल रहा है। कभी किसी नेता के नाम पर भाव उतर रहा है तो कभी किसी नेता के नाम पर भाव उछाल मार रहा है।

error: Content is protected !!