Advertisement
कांग्रेसछत्तीसगढ़बिलासपुर

छत्तीसगढ़: हाईप्रोफाइल सीट बिलासपुर से अटल, कोटा से शैलेष पर जताया भरोसा… बिल्हा समेत कई सीटों पर असमंजस… 55 से अधिक नामों पर लगी मुहर… देखिए पूरी लिस्ट…


बिलासपुर/ कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक चल रही है। बैठक के अंदर से उड़कर आ रही खबरों की मानें तो अधिकांश सीटों के उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लग गई है। बिल्हा, बेलतरा, प्रतापपुर, पंडरिया और कुरुद समेत एक दर्जन सीटों पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इन सीटों के उम्मीदवारी तय करने के लिए पैनल में आए नामों पर गंभीर मंथन चल रहा है। जिन सीटों के उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो गए हैं, उसकी अधिकृत घोषणा नहीं हुई है।

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुक्रवार शाम शुरू हुई। बैठक में पार्टी द्वारा कराए गए सर्वे, टिकट वितरण के अपनाए गए फार्मूले और पैनल में आए नामों का मिलान किया। बैठक में हाईप्रोफाइल सीट बिलासपुर से अटल श्रीवास्तव, कोटा से शैलेष पांडेय, तखतपुर से रश्मि सिंह के नाम पर मुहर लग गई है।

ये हैं उम्मीदवार

साजा से रविंद्र चौबे

लोरमी से सोनू चंद्राकर

मुंगेली से राकेश पात्रे

रायपुर दक्षिण से रुचिर गर्ग

सिहावा से लक्ष्मी ध्रुव

कटघोरा से पुरुषोत्तम कंवर

भिलाई नगर से देवेंद्र यादव

धरसींवा से देवव्रत वर्मा

भरतपुर सोनहत से गुलाब कमरो

मनेंद्रगढ़ से गुलाब सिंह या विनय जायसवाल

आरंग से शिव डहरिया

बिलाईगढ़ से चंद्रदेव राय

बैकुंठपुर से अंबिका सिंहदेव

बिलासपुर से अटल श्रीवास्तव

कोटा से शैलेष पांडेय

तखतपुर से रश्मि सिंह

सारंगढ़ से गणपत जांगड़े या उत्तरी जांगड़े

खरसिया से उमेश पटेल

जांजगीर-चांपा से मोतीलाल देवांगन

जशपुर से विनय भगत या फूल केरिया

पत्थलगांव से रामपुकार सिंह

मस्तूरी से दिलीप लहरिया

मरवाही से गुलाब सिंह राज

लैलूंगा से सुरेंद्र सिदार

सक्ती से चरण दास महंत

रायपुर उत्तर से अजीत कुकरेजा या रमेश वल्र्याणी

सामरी से डॉ. प्रीतम राम

बिंद्रानवागढ़ से संजय नेताम

राजिम से अमितेष शुक्ला

कसडोल से शकुंतला साहू

धरमजयगढ़ से लालजीत सिंह

error: Content is protected !!