Advertisement
कांग्रेसछत्तीसगढ़

गणतंत्र दिवस पर छत्तीसगढ़ के किसानों को मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने दिया यह ख़ास तोहफा…

रायपुर/ गणतंत्र दिवस पर छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए अच्छी खबर आई है. दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य भर के किसानों की कर्ज माफी के बाद अब उनका सिंचाई कर माफ करने का ऐलान किया है.

इस कारण हुई यह घोषणा

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को रायपुर के पुलिस परेड मैदान में तिरंगा फहराने के बाद मुख्यमंत्री बघेल ने प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए किसानों के सिंचाई कर माफी की घोषणा की. उन्होंने बताया कि मुझे पता है कि बीते 15 वर्षों के दौरान राज्य के लाखों किसानों का सिंचाई कर लंबित है. इसलिए हम कृषि कर्ज माफ करने के बाद अब किसानों का सिंचाई कर भी माफ करते हैं.

किसानों में ख़ुशी की लहर

जानकारी के लिए हम आपको बता दें सीएम बघेल के ऐलान के तहत किसानों का अक्टूबर 2018 तक का सिंचाई कर माफ किया जाएगा. किसानों का यह सिंचाई कर 207 करोड़ रुपए का है. छत्तीसगढ़ सरकार के इस ऐलान से किसानों में खुशी की लहर है. दिसंबर 2018 में सरकार की कमान संभालने वाले भूपेश सरकार ने अपने शुरुआती कार्यकाल में राज्य के किसानों को आधा दर्जन सौगातें दी हैं.

error: Content is protected !!