Advertisement
देशराजनीति

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केंद्र पर भड़कीं ममता, कहा- कोई खुद को बिग बॉस ना समझे…

पश्चिम बंगाल में सीबीआई और पुलिस कमिश्नर के बीच विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है। जिस तरह से पुलिस ने सीबीआई अधिकारियों को हिरासत में लिया था उसके बाद सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसपर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर को सीबीआई के सामने पेश होने को कहा है। कोर्ट ने कहा कि राजीव कुमार पूछताछ में सीबीआई का सहयोग करे। वहीं कोर्ट के फैसले के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आज देश के संविधान को बचाया है।

सरकार राज्य के काम में हस्तक्षेप कर रही

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि कोई खुद को देश का बिग बॉस ना समझे। उन्होंने कहा कि बिना नोटिस के सीबीआई पुलिस कमिश्नर के घर गई। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने संविधान को बचाया है, यह देश की जनता की जीत है, यह हर किसी की जीत है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्य के कामकाज में हस्तक्षेप कर रही है और हमे काम नहीं करने दे रही है। पुलिस कमिश्नर ने पूछताछ में शामिल होने से कभी इनकार नहीं किया, लेकिन सीबीआई बिना वारंट राजीव कुमार के घर पहुंची थी।

पूछताछ से मना नहीं किया

ममता बनर्जी ने कहा कि राजीव कुमार ने कभी भी पूछताछ में शामिल होने से इनकार नहीं किया, उन्होंने हमेशा कहा कि हम न्यूट्रल जगह पर मिलना चाहते हैं, अगर आपको कोई और सफाई चाहिए तो आप आ सकते हैं, हम बैठकर बात कर सकते हैं। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले की अगली सुनवाई 19 फरवरी को करेगा।

रविवार को शुरू हुआ विवाद

गौरतलब है कि रविवार को जब सीबीआई की टीम पुलिस कमिश्नर के घर पहुंची तो पुलिस ने सीबीआई के अधिकारियों को हिरासत में ले लिया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और संविधान बचाओ धरने पर बैठ गईं।

क्या खत्म होगा धरना

वहीं जब ममता बनर्जी से पूछा गया कि क्या वो अब अपना धरना खत्म कर देंगी तो उन्होंने कहा कि मुझे अपने नेताओं से बात करने दीजिए, मैं अकेले फैसला नहीं लेती हूं। आज चंद्रबाबू नायडू यहां आ रहे हैं। मैं अन्य नेताओं से भी सलाह मशविरा करूंगी। मैं नवीन पटनायक जी से भी बात करूंगी इसके बाद आपको इस बारे में जानकारी दूंगी।

error: Content is protected !!