Advertisement
अन्य

बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार ने EVM स्ट्रॉन्ग रूम में अपना ताला लगाने की मांगी इजाजत… चुनाव आयोग को सौंपा पत्र…

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण का मतदान खत्म हुआ है। पहले चरण की वोटिंग खत्म होते ही एक बार फिर से ईवीएम के साथ छेड़छाड़ को लेकर वि वाद उठने लगा है। इस बीच तेलंगाना की निजामाबाद सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ने चुनाव आयोग के सामने अजीबों- गरीब मांग रखी है। भाजपा उम्मीदवार अरविंद धर्मपुरी ने केंद्रीय चुनाव आयोग के सामने याचिका सौंपी है और मांग की है कि उन्हें स्ट्रॉग रूम में अपना ताला लगाने की इजाजत मिले।

निजामाबाद जिले के रिटर्निंग ऑफिसर और जिलाधिकारी को उन्होंने पत्र लिखकर मांग की है कि जिले में बने ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम में उन्हें अपना ताला लगाने की इजाजत मिले। अरविंद धर्मपूरी ने कहा कि आयोग से उन्होंने मांग की है कि जहां उनके निर्वाचन क्षेत्र की ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को रखा गया है, उसमें अपना भी एक ताला लगाना चाहते हैं। हालांकि उन्हें अब तक चुनाव आयोग की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है। गौरतलब है कि तेलंगाना में 11 अप्रैल को ही 17 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। इन सीटों में निजामाबाद की भी सीट शामिल थी।

error: Content is protected !!