बिलासपुर। बिलासपुर नगर निगम का दायरा अब बढ़ गया है। इसकी सीमा में 18 गांव शामिल हो गए हैं। राज्य शासन ने बुधवार को 18 गांवों को नगर निगम की सीमा में शामिल करने की अधिसूचना जारी कर दी है। इसकी पुष्टि कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने की है। उनका कहना है कि अब बिलासपुर को महानगर का दर्जा मिल जाएगा। जो गांव विकास के मामले में पिछड़े हुए थे, उनका अब तेजी से विकास होगा। राज्य की भूपेश सरकार ने बिलासपुर वासियों को बड़ा तोहफा दे दिया है।
नगर निगम सीमा में शामिल होने वाले गांव
नगर पालिका तिफरा , नगर पंचायत सिरगिट्टी , नगर पंचायत सकरी , ग्राम पंचायत मंगला , ग्राम पंचायत उसलापुर , ग्राम पंचायत अमेरी , ग्राम पंचायत घुरू , ग्राम पंचायत परसदा, ग्राम पंचायत दोमुहानी ,ग्राम पंचायत देवरीखुर्द , ग्राम पंचायत मोपका, ग्राम पंचायत चिल्हाटी , ग्राम पंचायत लिंगियाडीह , ग्राम पंचायत बिजौर , ग्राम पंचायत बहतराई , ग्राम पंचायत खमतराई , ग्राम पंचायत कोनी , ग्राम पंचायत बिरकोना।
