Advertisement
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: नामदेव समाज प्रदेश कार्यसमिति ने महामंत्री और प्रांतीय संरक्षक को चुनावी प्रक्रिया से किया पृथक, निदा प्रस्ताव पारित…

रायपुर। नामदेव समाज विकास परिषद छत्तीसगढ़ की दिनांक 25 /08/ 2019 को प्रांतीय चुनाव की तिथि निर्धारित के संबंध में प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक सुरवेशर महादेव पीठ शंकर नगर रायपुर में आहूत की गई।

बैठक के दौरान धर्मेश नामदेव कांति महामंत्री द्वारा बैठक में उपस्थित होने हेतु सदस्यों को सूचना नहीं देने से बैठक में काफी कम संख्या में सदस्य उपस्थित थे ,जिसे देखते हुए के. एल.नामदेव प्रांतीय संरक्षक द्वारा बैठक निरस्त किया गया,साथ ही अगली बैठक के लिये नई तिथि जल्द उपयुक्त सूचना के बाद जल्द ही बुलाई जाएगी ,उक्त फैसले के बाद रजिस्टर में उपस्थित हस्ताक्षर कराकर भोजन के बाद बैठक समाप्त कर दी गई।

विश्वस्थ सूत्र एवं न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश भर से आये कार्यकारणी के चले जाने के बाद प्रांतीय महामंत्री धर्मेश नामदेव द्वारा प्रांतीय बैठक में दिनांक 17 /11/को पुनः चुनाव तिथि एवं फरवरी 2020 में वैवाहिक सम्मेलन कराने संबंधी आने की खबर प्रकाशित की गई साथ ही उच्च अधिकारी समिति के मार्गदर्शन एवं देखरेख में चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने संबंधीअति महत्वपूर्ण विषय को भी मनमाने तरीके से प्रसारित कर समाज में भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है।

इस प्रकार सामाजिक गतिविधियों को मनमाने ढंग से अपने इच्छा हो निर्णय लेकर समाज की समरसता को खंडित किया जा रहा है जिससे ध्यान में रखते हुए आगामी निष्पक्ष एवं निर्विघ्न चुनाव के संचालन की दृष्टिगत रखते हुए प्रांतीय चुनावी प्रक्रिया से प्रांतीय महामंत्री धर्मेश नामदेव एवं प्रांतीय संरक्षक नामदेव को पृथक किया जाता है प्रांतीय कार्यकारिणी ऐसे मनमानी निर्णय पर निंदा प्रस्ताव भी पारित करता है।

आवश्यक बैठक में कार्यकारिणी के पदाधिकारी ज्वाला प्रसाद नामदेव शिव कुमार वर्मा, शिव शंकर लाल वर्मा, एनपी नामदेव, कमल वर्मा, कौशल नामदेव, विवेक वर्मा ,आलेख वर्मा, राजेश श्रीवास्तव, सुमन श्रीवास्तव जगन्नाथ नामदेवउपस्थित थे, जबकि, दुर्गा नामदेव करगिरोड कोटा शिव शंकर नामदेव ,अखिलेश नामदेव सम्पति नामदेव ,सहित मुंगेली से सुशांत नामदेव महेश नामदेव गोपाल नामदेव बेमेतरा अटल बिहारी नामदेव बेमेतरा एम के नामदेव अंबिकापुर शंकर सिंह नामदेव नामदेव रायगढ़ ने फोन पर सहमति देकर उक्त प्रस्ताव को पारित किया।

error: Content is protected !!