Advertisement
बिलासपुर

बिलासपुर: स्वीप कार्यक्रम और दिव्यांगों के अधिकारों के संरक्षण के प्रचार हेतु कलेक्टर ने किया ‘योजना रथ’ को रवाना…

बिलासपुर। कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग द्वारा मतदाताओं की जागरूकता और दिव्यांगों के हितों के संरक्षण के लिये कानूनी प्रावधानों के प्रचार-प्रसार से संबंधित ‘योजना रथ’ को आज कलेक्टोरेट कार्यालय प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ रितेश कुमार अग्रवाल, राजेन्द्र शुक्ला, विभागीय अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

समाज कल्याण विभाग द्वारा तैयार यह दो योजना रथ जिले के 14 विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु के निःशक्त तृतीय लिंग समुदाय और आम नागरिकों को स्थानीय निकाय के आगामी चुनाव में मतदान के प्रति जागरूक करने और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह ‘‘कार्यांजलि तथा दिव्यांगजनों के कानूनी अधिकार संबंधी जानकारी का कला पथक दल के माध्यम से प्रचार-प्रसार करेंगे। समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों के अधिकारों और आत्म गौरव के संरक्षण, सामाजिक सहायता कार्यक्रम और विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार कला पथक दल द्वारा गीत, नाटक नृत्य के माध्यम से किया जाएगा।

ये रथ 11 सितंबर को पेंड्रा विकासखंड के ग्राम टंगियामार और लाटा, 12 सितंबर को मरवाही खंड के ग्राम पोंड़ी, सिवनी, 13 सितंबर को पथर्रा, और वंशीताल, 17 सितंबर को तखतपुर खंड के ग्राम धवइया, और बेलपान, 18 सितंबर को टिकारी और विजयपुर, 19 सितंबर को कोटा विकासखंड के ग्राम खोंगरा, बेलगहना, 20 सितंबर को नवागांव, मझगाँव, 24 सितंबर को मस्तूरी खंड के ग्राम धनिया, मल्हार, 25 सितंबर को पचपेड़ी और खाड़ा, 26 सितंबर को गौरेला खंड के सारबहरा और जोगीसार तथा 27 सितंबर को गौरेला विकासखंड के ग्राम जोगीसार पतरकोनी पहुंचकर कार्यक्रमों के माध्यम से योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे।

error: Content is protected !!