Advertisement
हादसा

इंदौर जिले में खदान में नहाने के दौरान तीन बच्चों की जान गई

इंदौर। शहर के पास एक खदान में भरे पानी में डूबने से तीन बच्‍चों की जान चली गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह घटना शिप्रा थाना क्षेत्र में हतुनिया पहाड़ी पर हुई।

बताया जाता है कि यहां एक पुरानी खदान में पानी भरा हुआ था। इसमें नहाने गए तीन बच्‍चों की मौत हो गई। ये बच्‍चे पटवाखेड़ी गांव के बताए गए हैं। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने बच्‍चों के शवों को खदान से बाहर निकाल लिया। हादसे से क्षेत्र में शोक का माहौल है।

क्लिक करें

ताज़ा खबरों के अपडेट्स पाने के लिए जुड़िये हमारे whatsapp ग्रुप से..

बच्‍चों के शवों का अरबिंदो अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया।क्षेत्रीय विधायक और मंत्री तुलसी सिलावट ने पीड़ित परिवारों को चार-चार लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की।

जानकारी मिली कि जिस खदान में बच्‍चे डूबे वह अवैध है। बच्‍चों के नाम दानीश (12) पिता नौशाद खान, शाहिद खान (13) पिता मुस्ताक खान और 10 साल के अल्फेज पिता अनवर खान पता चले हैं।

error: Content is protected !!