Advertisement
अन्य

राजनांदगांव में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, कुकर आईईडी, सोलर प्लेट, इलेक्ट्रिक तार के साथ कई सामान बरामद

राजनांदगांव, छत्तीसगढ़। राजनांदगांव जिले के सुडियाल और बुकमरका के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। नक्सली जमावड़े की खबर पर सुरक्षाबलों ने जंगल में नक्सली अड्डों पर दबिश दी। फोर्स के पहुंचते ही माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

दोनों ओर से फायरिंग के बाद फोर्स को भारी पड़ता देख माओवादी मौके से भागने में कामयाब हो गए। पुलिस घटनास्थल से कुकर आईईडी, सोलर प्लेट, आठ नग पिट्ठू, बैटरी, इलेक्ट्रिक तार, बर्तन और दैनिक उपयोग के सामान बरामद की है।

सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है। बता दें इससे पहले भी इन इलाकों में पुलिस और नक्सलियों का आमना-सामना हो चुका है। नक्सलियों के कई डंप इन इलाकों से बरामद किए गए हैं। बस्तर में लगातार फोर्स के बढ़ रहे दबाव के बाद नक्सली सुरक्षित पनाहगाह की तलाश में हैं।

error: Content is protected !!