Advertisement
देशस्वास्थ्य

कोरोना वाइरस: 18 मई से लगेगा लॉक डाउन 4.0, जानिए लॉकडाउन एक से तीन तक में क्या-क्या बदला

पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संदेश में यह स्पष्ट कर दिया कि लॉकडउान 4 की आएगा। गृह मंत्रालय 18 मई से पहले कोरोना लॉकडाउन 4 के नियम और गाइडलाइंस जारी कर देगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन चार नए रूप रंगा और नियमों वाला होगा।

बता दें कि कोरोना के कहर से बचाने के लिए लागू हुए अब तक के लॉकडाउन ने खान-पान, आवाजाही, रोजगार-कामकाज से लेकर पढ़ाई और मनोरंजन तक हमारी जीवनशैली के हर पहलू को प्रभावित किया। आर्थिक पक्ष से देखें तो दुकान-कारखानों की बंदी से रोजाना हजारों करोड़ का नुकसान हुआ, बेरोजगारी तीन गुना बढ़ गई और लाखों प्रवासी श्रमिक औद्योगिक इलाकों में फंस गए। लेकिन सामाजिक पक्ष की सकारात्मक बात करें तो ऑनलाइन कक्षाएं, दीक्षांत समारोह, वीडियो कान्फ्रेंसिंग से संवाद और मनोरंजन के लिए वेब सीरीज पर निर्भरता से देश को ऐसी आपात स्थिति के लिए तैयारी रहने का मौका मिला है।

लॉकडाउन-1 से 3 तक में क्या बदला :

लॉकडाउन-1 (25 मार्च से 14 अप्रैल तक) :सख्त नियम के साथ घरों में रहने की हिदायत

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए लोगों को 21 दिनों तक घर पर रहने को कहा

– जरूरी समानों को छोड़कर सभी दुकानों,मॉल,बाजार,सिनेमा हॉल सब बंद करने का फैसला

– सभी परिवहन सेवाएं जैसे सड़क, रेल और हवाई पूरी तरह बंद कर दी गई

– बैंक, एटीएम, बीमा कार्यालय काम करते रहेंगे

– केंद्र व राज्य सरकारों के दफ्तर और निजी संस्थान को भी बंद किया गया

लॉकडाउन-2 (15 अप्रैल-3 मई तक) : जरूरी सेवाओं में सर्शत छूट

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 दिन के लिए दूसरे चरण के लॉकडाउन की घोषणा की

– 20 अप्रैल से खेती से जुड़ी सभी गतिविधियां को खोलने का ऐलान

– जरूरी सामान मुहैया कराने वाली ई-कॉमर्स कंपनियों को छूट दी जाएगी। कूरियर सेवाओं को इजाजत

– स्कूल-कॉलेज, सभी परिवहन सेवा, सिनेमाघर, मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स तीन मई तक बंद रहेंगे।

– स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में 170 जिलों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया। रेड,ग्रीन और ऑरेंज जोन में बाटा गया

लॉकडाउन- 3 (4 मई से 17 मई तक ): अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने पर जोर

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 दिन के लिए तीसरे चरण के लॉकडाउन की घोषणा की

– कंटेनमेंट जोन छोड़ जिलों में शराब की दुकान खोलने की अनुमति,इससे राजस्व बढ़ने में मदद

– रेड जोन में सभी उद्योग, कंस्ट्रक्शन कार्यों की अनुमति, 33 फीसद लोगों के साथ दफ्तर खोलने की इजाजत

– ऑरेंज जोन में रेडियो टैक्सी, ड्राइवर के साथ एक कार में सिर्फ दो यात्री को अनुमति,गैर जरूरी सामान भी ऑनलाइन ई-कॉमर्स से मंगा सकेंगे

– ग्रीन जोन में सभी तरह के वाहनों की आवाजाही की इजाजत,सभी तरह की दुकानों को खोलने की अनुमति

यह ख़बर पढ़ने क्लिक करें…छत्तीसगढ़: प्रदेश में नमक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध: कालाबाजारी करने वालों पर कड़ाई से कार्रवाई, अब तक दो संस्थानों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज…

यह ख़बर पढ़ने क्लिक करें…ऑडियो कॉलिंग के जरिए कॉन्फ्रेंसिंग करने से पहले ध्यान रखें ये शर्तें, TRAI ने जारी की एडवाइजरी…चूक करने से लग सकता है भारी झटका…

error: Content is protected !!