Advertisement
लाइफस्टाइल

एसबीआई और HDFC Bank सहित देश के 11 बैंक 7 फीसदी से भी कम ब्याज दर पर उपलब्ध करा रहे होम लोन, जानें किसका कितना है ब्याज?

कोरोना वायरस महामारी के दौरान भारतीय रिजर्व बैंक रेपो रेट एवं रिवर्स रेपो रेट में लगातार कटौती कर रहा है...

कोरोना वायरस महामारी के दौरान भारतीय रिजर्व बैंक रेपो रेट एवं रिवर्स रेपो रेट में लगातार कटौती कर रहा है। इस मध्य, भारत के बैंकों ने भी लोन और खासकर होम लोन को सस्ता किया है। आरबीआई की तरफ से जून 2020 में रेपो रेट एवं रिवर्स रेपा रेट में 0.40 प्रतिशत की कटौती की गयी। इससे रेपो रेट 4 प्रतिशत एवं रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसदी पर आ गयी।

इस वक्त भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई और एचडीएफसी बैंक जैसे लगभग 11 बैंक ग्राहकों को 7 प्रतिशत से भी कम ब्याज दर पर होम लोन उपलब्ध करा रहे हैं। साथ ही, अनेक बैंकों ने कुछ ही दिन पहले अपने होम लोन की फ्लोटिंग ब्याज दरों को घटा कर 7 फीसदी से नीचे कर दिया है, किन्तु बैंक सबसे कम रेट पर होम लोन केवल उन्हीं ग्राहकों को उपलब्ध करा रहे हैं, जिनका क्रेडिट स्कोर 750 से ऊपर है।

कौन-कौन बैंक दे रहे हैं सस्ता होम लोन

बता दें कि भारत में फ़िलहाल कुल मिलाकर 11 ऐसे बैंक हैं जो 7 फीसदी से भी कम ब्याज दर पर होम लोन उपलब्ध करा रहे हैं। इन बैंकों में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब एंड सिंध बैंक, केनरा बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय रिजर्व बैंक, एचडीएफसी लिमिटेड, बैंक ऑफ बड़ौदा तथा पंजाब नेशनल बैंक इत्यादि सम्मिलित हैं।

किसका कितना है ब्याज?

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को सबसे कम दर पर होम लोन मुहैया करा रही है। यूबीआई 6.70 प्रतिशत की ब्याज दर पर होम लोन प्रदान कर रही है। पंजाब एंड सिंध बैंक और केनरा बैंक ग्राहकों को 6.90 प्रतिशत के ब्याज दर पर होम लोन उपलब्ध करा रहे हैं। इनके सिवा, बैंक ऑफ बड़ौदा एवं पीएनबी ग्राहकों को 7 प्रतिशत की ब्याज दर पर होम लोन प्रदान कर रहे हैं।

error: Content is protected !!