Advertisement
छत्तीसगढ़रेलवे

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 28 एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें बहाल, 10 से 17 जुलाई के बीच शुरू होंगी गाड़ियां, 4 माह से थीं रद्द…

छत्तीसगढ़ में लगातार ट्रेनों के कैंसिलेशन से परेशान यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 4 माह से रद्द चल रही 28 गाड़ियों को बहाल करने का आदेश जारी किया है। रेलवे द्वारा बहाल की जा रही गाड़ियों में 16 एक्सप्रेस और 12 मेमू व पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। यह सभी ट्रेनें 10 से 17 जुलाई के बीच पटरी पर दौड़ने लगेगी। 6 जुलाई को रेलवे ने 36 ट्रेनों की कैंसिलेशन अवधि को 16 जुलाई तक बढ़ाया था, लेकिन अब फिर नया आदेश जारी किया गया है, जिसमें 28 ट्रेनों को बहाल कर दिया गया है। ट्रेनें शुरू होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

एक्सप्रेस गाड़ियां जो शुरू होंगी

● 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 13 जुलाई से शुरू होगी।
● 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 12 जुलाई से शुरू होगी।
● 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 12 जुलाई से शुरू होगी।
● 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 13 जुलाई से शुरू होगी।
● 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस 12 जुलाई से शुरू होगी।
● 11266 अम्बिकापुर- जबलपुर एक्सप्रेस 13 जुलाई से शुरू होगी।
● 22169 रानी कमलापति- संतरागाछी एक्सप्रेस 13 जुलाई से शुरू होगी।
● 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस 14 जुलाई से शुरू होगी।
● 12880 भुनेश्वर से कुर्ला बाई वीकली एक्सप्रेस 14 जुलाई से शुरू होगी।
● 12879 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-भुवनेश्वर द्वि-साप्ताहिक एक्स. 14 जुलाई से
● 22866 पुरी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस 16 जुलाई से।
● 22865 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस 12 जुलाई से।
● 12812 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 14 जुलाई से
● 12811 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हटिया द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 17 जुलाई से ● 20845 बिलासपुर -बीकानेर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 14 जुलाई से शुरू होगी।
● 20846 बीकानेर – बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 17 जुलाई से शुरू होगी।

मेमू-पैसेंजर गाड़ियां जो शुरू होंगी

● 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर 11 जुलाई से
● 08740/08739 बिलासपुर- शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर 11 व 12 जुलाई से

● 08709 रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल 11 जुलाई से शुरू होगी।
● 08710 डोंगरगढ़- रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 12 जुलाई से शुरू।
● 08754 इतवारी-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल 10 जुलाई से शुरू होगी।
● 08755 रामटेक-नागपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 10 जुलाई से शुरू होगी।
● 08705 रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल 10 जुलाई से शुरू होगी।
● 08706 डोंगरगढ़- रायपुर- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 10 जुलाई से शुरू होगी।
● 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल गोंदिया से 11 जुलाई से शुरू होगी।
● 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल झारसुगुड़ा से 12 जुलाई।

error: Content is protected !!