Advertisement
क्राइम

बिलासपुर: सड़क किनारे बेजाकब्जा हटाने गए निगम अधिकारी पर जानलेवा हमला: बिजली तार से गला घोंटने का प्रयास…देखें वीडियो

नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते की टीम इन दिनों लगातार कार्रवाई कर रही है। इस दौरान सड़क किनारे अवैध कब्जा कर ठेला और गुमटी लगाने वालों पर...

बिलासपुर। नगर निगम के अतिक्रमण शाखा प्रभारी का बिजली तार से युवक ने गला दबा दिया। उसकी हरकतों को देखकर फौरन कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर अलग किया। फिर युवक की जमकर पिटाई कर दी। युवक को दबोच कर मारपीट करने का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। दरअसल, शहर में सड़क किनारे ठेला और गुमटी लगाकर दुकान चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई चल रही थी। तभी दो युवकों ने विवाद करते हुए जमकर हंगामा मचाया। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।

नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते की टीम इन दिनों लगातार कार्रवाई कर रही है। इस दौरान सड़क किनारे अवैध कब्जा कर ठेला और गुमटी लगाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है और ठेलों व गुमटियों की जब्ती भी बनाई जा रही है। मंगलवार को सरकंडा थाना क्षेत्र के साइंस कॉलेज रोड में नगर निगम की टीम कार्रवाई करने पहुंची थी। इस दौरान निगम की जेसीबी बेजा कब्जा तोड़ने की कार्रवाई कर रही थी। वहीं, गुमटी और ठेलों की जब्ती बनाई जा रही थी।

बिजली तार से गला घोंटने प्रयास: नगर निगम की इस कार्रवाई का कुछ लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। अतिक्रमण शाखा प्रभारी प्रमिल शर्मा खुद खड़े होकर अपनी टीम के साथ अतिक्रमण तोड़वा रहे थे। यहां बने अवैध दुकानों पर जेसीबी चलाई जा रही थी। तभी अचानक गोल्डी गुप्ता पीछे से आया और बिजली तार से गला घोंटने का प्रयास किया।

उसकी हरकतों को देखकर नगर निगम के कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया। फिर हमलावर युवक की जमकर पिटाई शुरू कर दी। इस बीच दूसरा युवक भावेश गुप्ता भी पहुंच गया। उसने भी हंगामा मचाते हुए कार्रवाई का विरोध करना शुरू कर दिया। इधर, नगर निगम के अफसरों ने इस घटना की जानकारी सरकंडा पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस दोनों युवकों को पकड़ कर थाने ले गई है। वहीं, नगर निगम के अतिक्रमण शाखा प्रभारी ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों युवकों पर केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

error: Content is protected !!