बिलासपुर

जिले के सभी एसडीएम एवं तहसील कार्यालयों का होगा सघन जांच, एक महीने में रिपोर्ट देने का निर्देश, दो अपर कलेक्टरों को सौंपी जिम्मेदारी…

All SDMs and tehsil offices of the district will be thoroughly examined, directed to submit a report in a month, handed over the responsibility to two Additional Collectors.

बिलासपुर। कलेक्टर अवनीश शरण ने जिले की सभी एसडीएम, तहसील एवं उप तहसील कार्यालयों का निरीक्षण करने के लिए अतिरिक्त कलेक्टर आरए कुरूवंशी एवं शिवकुमार बनर्जी को आदेशित किया है। दोनों वरिष्ठ अधिकारी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एक महीने में निरीक्षण कर कलेक्टर को प्रतिवेदन सौंपेंगे। निरीक्षण के लिए तिथि एवं बिन्दु भी निर्धारित किये गये हैं।

जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अतिरिक्त कलेक्टर आरए कुरूवंशी 6 अगस्त को एसडीएम एवं तहसील कार्यालय बिलासपुर का निरीक्षण करेंगे। इसी प्रकार 14 अगस्त को तहसील कार्यालय बेलतरा एवं रतनपुर, 20 अगस्त को एसडीएम कार्यालय बिल्हा एवं तहसील कार्यालय बिल्हा एवं बोदरी, 23 अगस्त को एसडीएम एवं तहसील कार्यालय कोटा तथा 28 अगस्त को तहसील कार्यालय बेलगहना का निरीक्षण करेंगे। अपर कलेक्टर शिवकुमार बनर्जी 8 अगस्त को एसडीएम एवं तहसील कार्यालय तखतपुर, 13 अगस्त को तहसील कार्यालय सकरी एवं उप तहसील गनियारी, 16 अगस्त को एसडीएम एवं तहसील कार्यालय मस्तुरी, 22 अगस्त को तहसील कार्यालय सीपत एवं 29 अगस्त को तहसील कार्यालय पचपेड़ी का निरीक्षण करेंगे।

निरीक्षण के लिए निर्धारित बिन्दुओं में कोर्ट वार दर्ज, निराकृत एवं लंबित मामलों की स्थिति, न्यायालय वार पंजियों का संधारण, अर्थदण्ड वसूली की स्थिति, कर्मचारियों की पदस्थापना की स्थिति, कानूनगो, नायब नाजिर एवं वासिल बाकी नवीस द्वारा संधारित पंजियों की स्थिति, भवन एवं बैठक व्यवस्था की स्थिति, आमजन एवं पक्षकारों के लिए बैठक व्यवस्था की स्थिति, प्रकरणों के ऑनलाईन पंजीकरण की स्थिति, सेवा पुस्तिका अपडेट, निर्वाचन एवं जनगणना संबंधी कार्यों की स्थिति, नक्शा, खसरा एवं बी वन अपडेशन की स्थिति, लंबित न्यायालयीन मामलों, आयोगों एवं टीएल पत्रों की स्थिति सहित अन्य विषयों पर निरीक्षण करके रिपोर्ट सौंपेंगे।

error: Content is protected !!