Tuesday, April 22, 2025
Homeअन्यबिलासपुर: 76वां गणतंत्र दिवस, एनटीपीसी सीपत में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया...

बिलासपुर: 76वां गणतंत्र दिवस, एनटीपीसी सीपत में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राष्ट्रीय पर्व, कर्मचारियों को मिला “मेरीटोरियस अवार्ड”…

बिलासपुर, 26 जनवरी 2025: एनटीपीसी सीपत में 76वें गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन हुआ, जिसे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर परियोजना प्रमुख विजय कृष्ण पाण्डेय, मुख्य महाप्रबंधक (सीपत) ने ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारंभ किया। इस दौरान बाल भारती पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सामूहिक राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने सीआईएसएफ और बाल भारती पब्लिक स्कूल के परेड का निरीक्षण किया और जवानों एवं विद्यार्थियों की मार्च पास्ट ने सबका मन मोह लिया।

गणतंत्र दिवस की महत्ता पर बल

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि पाण्डेय ने गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कर्मचारियों, उनके परिजनों और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने एनटीपीसी की अभूतपूर्व उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि एनटीपीसी की कुल स्थापित क्षमता 76,733 मेगावाट है और यह देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 के दौरान सीपत परियोजना ने 87.14% पीएलएफ की दर से 18,634.28 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया।

झांकियां और सम्मान समारोह

समारोह में प्रचालन, केंद्रीय कर्मशाला, टरबाइन, बीएमडी, एमजीआर और एमएम ऑफसाइट विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गईं। इसके अतिरिक्त, उत्कृष्ट कार्य के लिए कर्मचारियों को “मेरीटोरियस अवार्ड” से सम्मानित किया गया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का विशेष आकर्षण रहा। टाईनी ब्लॉसम प्ले स्कूल, बाल भवन, दिशा केंद्र, और अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से प्रेरित नृत्य एवं गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

सामाजिक योगदान की सराहना

पाण्डेय ने परियोजना से जुड़े विभिन्न विभागों, संगवारी महिला समिति, इंडियन कॉफी हाउस, बीबीपीएस स्कूल, स्टेट बैंक, उज्ज्वल डाकघर, और अन्य सहयोगी संस्थाओं के रचनात्मक एवं सकारात्मक योगदान की सराहना की। संगवारी महिला समिति की अध्यक्षा साधना पाण्डेय ने बाल भवन में ध्वजारोहण किया और बच्चों को शुभकामनाएं दीं।

अंत में गुब्बारे विमोचन

समारोह के अंत में मुख्य अतिथि, अन्य महाप्रबंधक, संगवारी महिला समिति की अध्यक्षा एवं पदाधिकारियों द्वारा गुब्बारे विमोचित किए गए, जो हर्ष और उल्लास का प्रतीक था।

योगदान का संदेश

समारोह में विजय कृष्ण पाण्डेय ने बताया कि एनटीपीसी न केवल ऊर्जा क्षेत्र में बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में भी अहम भूमिका निभा रही है। यह आयोजन न केवल राष्ट्र के प्रति गौरव की भावना को प्रकट करता है, बल्कि सभी को देश के प्रति अपने कर्तव्यों की याद दिलाता है।

76वां गणतंत्र दिवस समारोह एनटीपीसी सीपत में अनुशासन, ऊर्जा और उत्साह के अद्भुत प्रदर्शन के रूप में याद किया जाएगा।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!