Wednesday, February 5, 2025
Homeक्राइमबिलासपुर पुलिस का ‘प्रहार’: नशे के सौदागरों पर कड़ी कार्रवाई, अवैध शराब...

बिलासपुर पुलिस का ‘प्रहार’: नशे के सौदागरों पर कड़ी कार्रवाई, अवैध शराब तस्करी में पांच गिरफ्तार

बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के नेतृत्व में जिले में नशे के अवैध कारोबार पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में ए.सी.सी.यू. (सायबर सेल) और थाना कोटा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध शराब की तस्करी करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से 35 पेटी (306 लीटर) अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 2.5 लाख रुपये बताई जा रही है। साथ ही दो चार पहिया वाहन (स्कार्पियो और अर्टिगा) और चार मोबाइल भी जब्त किए गए हैं, जिससे जब्त सामानों की कुल कीमत लगभग 21 लाख रुपये आंकी गई है।

नाकेबंदी में पकड़े गए शराब तस्कर

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत और नगर पालिका चुनावों को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर पुलिस द्वारा सख्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान कोटा-बिलासपुर मेन रोड मौहारखार के पास दो वाहनों से अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की गई।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. शिवप्रसाद यादव (27 वर्ष) – निवासी चिरमिरी (छ.ग.)
  2. सोनू गुप्ता (30 वर्ष) – निवासी चिरमिरी (छ.ग.)
  3. दिनेश गुप्ता (33 वर्ष) – निवासी चिरमिरी (छ.ग.)
  4. दिवाकर उर्फ विक्की गुप्ता (43 वर्ष) – निवासी चिरमिरी (छ.ग.)
  5. नितिन जायसवाल – निवासी बलौदा बाजार-भाटापारा (छ.ग.)

जप्त सामानों की सूची:

  • स्कार्पियो (CG 04 KJ 0913) – 18 पेटी गोवा व्हिस्की (900 नग)
  • मारुति अर्टिगा (CG 16 CT 0649) – 16 पेटी गोवा व्हिस्की (800 नग)
  • कुल शराब – 35 पेटी (306 लीटर), अनुमानित कीमत 2.5 लाख रुपये
  • दोनों वाहनों की कीमत – लगभग 18 लाख रुपये
  • चार मोबाइल फोन – अनुमानित कीमत 20 हजार रुपये

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि नितिन जायसवाल के लिए यह शराब लाई जा रही थी। उनके विरुद्ध थाना कोटा में अपराध क्रमांक 98/2025 के तहत धारा 34(1)(क), 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों की पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा सराहना की गई है। इसमें प्रमुख रूप से शामिल अधिकारी हैं:

  • अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा
  • अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ए.सी.सी.यू.) अनुज कुमार
  • नगर पुलिस अधीक्षक कोटा नूपुर उपाध्याय
  • निरीक्षक राजेश मिश्रा (ACCU)
  • थाना प्रभारी कोटा उप निरीक्षक राज सिंह

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने इस सफल अभियान के लिए टीम की सराहना की और उचित पुरस्कार देने की घोषणा की है।

संगठित अपराध पर कड़ा शिकंजा

पुलिस द्वारा आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। यदि इनका संगठित अपराध से संबंध पाया जाता है, तो उनके खिलाफ और भी कठोर धाराएं जोड़ी जाएंगी।

बिलासपुर पुलिस की यह कार्रवाई अवैध नशे के कारोबार पर लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। पुलिस प्रशासन आगे भी ऐसे अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे जिले में अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!