Thursday, April 24, 2025
Homeक्राइमबिलासपुर के तखतपुर क्षेत्र में तालाब में डूबने से दो सगी बहनों...

बिलासपुर के तखतपुर क्षेत्र में तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की दर्दनाक मौत, गांव में शोक की लहर…जांच में जुटी पुलिस…

बिलासपुर (तखतपुर)।
बिलासपुर जिले के तखतपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत गिरधौना में मंगलवार की सुबह एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया। गांव के चंडीपारा तालाब में नहाने गई दो सगी बहनों की डूबने से मौत हो गई। मृत बच्चियों की पहचान 13 वर्षीय चांदनी जायसवाल और 11 वर्षीय पार्वती जायसवाल के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह लगभग 8 बजे दोनों बहनें अपनी दादी के साथ तालाब में स्नान के लिए गई थीं। दादी कुछ देर तक कपड़े धोने के बाद घर लौट आईं, जबकि दोनों बच्चियां तालाब में नहाने लगीं। जब काफी देर तक वे घर नहीं लौटीं, तो दादी को चिंता हुई और वे तालाब वापस लौटीं। वहां पहुंचने पर केवल बच्चियों के कपड़े किनारे पर रखे मिले, लेकिन बच्चियों का कोई अता-पता नहीं था।

दादी की सूचना पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तालाब में खोजबीन शुरू की। कुछ ही देर में दोनों बच्चियों के शव तालाब के एक गहरे गड्ढे से बरामद हुए। बताया जा रहा है कि वही गड्ढा जानलेवा साबित हुआ और दोनों बहनें उसमें फंसकर डूब गईं।

घटना की सूचना मिलते ही सकरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को तालाब से बाहर निकालकर पंचनामा की कार्रवाई की गई और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है।

इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है। मृत बच्चियों के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गांववाले भी इस हादसे से स्तब्ध हैं और प्रशासन से तालाब की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!