Saturday, January 11, 2025
Homeक्राइमछत्तीसगढ़ / छात्राओं से छेड़छाड़ करता था बुजुर्ग शिक्षक,कोर्ट ने सुनाई 5...

छत्तीसगढ़ / छात्राओं से छेड़छाड़ करता था बुजुर्ग शिक्षक,कोर्ट ने सुनाई 5 साल की सजा

जांजगीर जिले के डभरा थाना क्षेत्र की घटना, आए दिन आरोपी करता था बच्चियों को परेशान 

अश्लील हरकतें करने के बाद आरोपी छात्राओं को देता था फेल कर देने की धमकी 

जांजगीर. छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में अदालत ने एक बुजुर्ग स्कूल टीचर को 5 साल की सजा सुनाई है। दरअसल 60 सान के इस टीचर पर स्कूल की बच्चियों से छेड़छाड़ करने का आरोप था। कोर्ट ने आरोपी शिक्षक  पर इस मामले में 10 हजार रुपए का जुर्माना भी ठोका गया है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब   स्कूली छात्राओं ने तंग आकर मामले की जानकारी परिजनों को दी। आरोपी डभरा थाना क्षेत्र के रामभांठा गांव का रहने वाला परमेश्वर प्रसाद शर्मा, सरकारी स्कूल में पदस्थ था।

बच्चियों के परिजनों की शिकायतों पर पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ  पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। 164 की धारा के तहत छात्राओं का बयान दर्ज किया। सुनवाई के बाद विशेष न्यायाधीश नीता यादव ने शिक्षक को छेड़छाड़ के आरोप में सजा सुनाई। अभियोजन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक धीरज कुमार शुक्ला ने की। बच्चियों ने बताया कि शिक्षक छेड़छाड़ के बाद किसी से न कहने की धमकी दिया करता था। फेल होने की धमकी मिलने की वजह से कई लड़कियां डरकर कुछ नहीं कहती थीं।
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!