Wednesday, January 14, 2026
Homeअन्यगूगल ने प्ले स्टोर से बैन किए ये 17 ऐप, यूजर्स का...

गूगल ने प्ले स्टोर से बैन किए ये 17 ऐप, यूजर्स का संवेदनशील डाटा कर रहे थे चोरी, ज्यादातर स्कैनर ऐप…जल्द करें अनइंस्टॉल…

गूगल ने 17 एप्स को प्ले स्टोर से बैन कर दिया है। ये ऐप यूजर्स का संवेदनशील डाटा चोरी कर रहे थे। गूगल ने प्ले स्टोर से जो 17 ऐप्स हटाए हैं, वो जोकर नाम के मैलवेयर से इनफेक्टेड थे। जोकर मैलवेयर से इन्फेक्टेड 17 ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया है। ये ऐप्स स्मार्टफोन्स का डाटा चुराते थे। इनमें एसएमस मैसेज, कॉन्टैक्ट लिस्ट और डिवाइस की जानकारी शामिल है।

ऐप को हटाया गया

जिन ऐप्स को गूगल ने हटाया है। उनमें- ऑल गुड पीडीएफ स्कैनर, मिंट लीफ मैसेज, यूनिक कीबोर्ड, टेंगरम ऐप लॉक, डायरेक्ट मैसेंजर, प्राइवेट एसएमएस, वन सेंटेंस ट्रांयलेटर, स्टाइल फोटो कोलाज, मेटीकुलस स्कैनर, डिजायर ट्रांसलेट, टैलेंट फोटो एडिटर, केयर मैसेज, पार्ट मैसेज, पेपर डॉक स्कैनर, ब्लू स्कैनर, हमिंगबर्ड पीडीएफ कन्वर्टर शामिल हैं।

काफी किया डाउनलोड

हाल ही में कैलिफोर्निया बेस्ड सिक्योरिटी फ़र्म ने इन ऐप्स को लेकर गूगल को अगाह किया था। इन ऐप्स का इस्तेमाल एसएमएस, कॉन्टैक्ट, डिवाइस इन्फर्मेशन और प्रीमियम वायरलेस ऐप्लिकेशन प्रोटोकोल के लिए साइनअप के लिए किया जा सकता है। इन 17 ऐप्स को करीब 1,20,000 बार डाउनलोड किया जा चुका है।

बैन हुए ज्यादातर स्कैनर ऐप

जो ऐप बैन हुए हैं, उनमें ज्यादातर स्कैनर ऐप्स हैं। इसके अलावा कुछ मेसेजिंग ऐप्स और फोटो एडिटर्स हैं। अब इन ऐप्स को डाउनलोड नहीं किया जा सकता। अगर आपके फोन में ये ऐप्स मौजूद नहीं है तो आप इन्हें अनइंस्टॉल कर सकते हैं। इससे पहले भी इस साल जोकर मैलवेयर से इन्फेक्टेड ऐप्स को हटाया गया था।

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest
Verified by MonsterInsights