Friday, May 2, 2025
Homeक्राइमखुले तार में करेंट प्रवाहित कर 10 वर्षीय बच्ची की जान लेने...

खुले तार में करेंट प्रवाहित कर 10 वर्षीय बच्ची की जान लेने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज…

बिलासपुर (छ.ग.) | 01 मई 2025: जिले के सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हिण्डाडीह में एक दर्दनाक हादसे में 10 वर्षीय बालिका की मौत हो गई। घटना उस समय घटी जब बच्ची खेत में खेल रही थी और खुले में बिछाए गए जीआई तार में प्रवाहित करेंट की चपेट में आ गई। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस गंभीर मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी कमलेश सर्वशं (उम्र 45 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

30 अप्रैल 2025 को सूचक रामानंद धनुहार, निवासी ग्राम गुड़ी, थाना सीपत ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी भतीजी, 10 वर्षीय कुमारी सरिता धनुहार की करेंट लगने से मृत्यु हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पंचनामा किया और मामले की जांच शुरू की।

शव निरीक्षण में बच्ची के पैर, हाथ और छाती पर जलने जैसे निशान पाए गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम और विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। विद्युत विभाग के कनिष्ठ यंत्री अनुराग सोनी ने रिपोर्ट में बताया कि गांव के ही कमलेश सर्वशं द्वारा बिजली के खंभे से अवैध रूप से कनेक्शन लिया गया था और खेत में खुला जीआई तार बिछाया गया था जिसमें करेंट प्रवाहित हो रहा था।

कमलेश सर्वशं की लापरवाही और गैरकानूनी कृत्य के चलते मासूम सरिता की जान गई। जांच में पाया गया कि कमलेश ने यह जानते हुए कि खुले तार में करेंट प्रवाहित है, उसे जमीन पर बिछा दिया था जिससे जान का खतरा उत्पन्न हुआ। डॉक्टर की रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया कि मौत का कारण करेंट लगने से हृदय गति रुकना था।

सीपत पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्यायक संहिता की धारा 105 बीएनएस (गैर-इरादतन मानव वध) एवं विद्युत अधिनियम की धारा 135 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी गोपाल सतपथी के नेतृत्व में सउनि कमल फूल साहू, सहेत्तर कुर्रे, प्र.आर. जयपाल बंजारे, सुबंध साय सिदार, आरक्षक गजानंद यादव, आकाश मिश्रा, प्रकाश जगत, राजेंद्र साहू, और म.आर. ज्योति जगत का विशेष योगदान रहा।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!