Thursday, February 13, 2025
Homeअन्यकोरबा प्रवास से आ रहे इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद...

कोरबा प्रवास से आ रहे इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद महाबल मिश्रा के चेहरे पर कुछ आसमाजिक तत्वों ने कालिख पोत दी

कोरबा प्रवास से आ रहे इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद महाबल मिश्रा के चेहरे पर कुछ आसमाजिक तत्वों ने कालिख पोत दी। घटना बिलासपुर स्टेशन की है, बिलासपुर स्टेशन में महाबल मिश्रा के विरोधियों ने कालिख फेंक दी। यह घटना उस समय घटी जब वे स्टेशन में फोटो खिंचवाने के लिए ट्रेन से बाहर उतरे थे । जानकारी के मुताबिक कुछ समर्थकों ने ही उन्हें फोटो खिंचवाने के लिए बाहर बुलाया था। पहले तो वो लोग महाबल मिश्रा के समर्थन में नारे लगाते रहे और फिर जब फोटो खिचवाने की बारी आयी तो सभी एक जगह इकट्ठा हो गये। इसी बीच एक युवक ने उनके चेहरे पर कालिख पोत दी। जिस वक्त ये पूरी घटना महाबल मिश्रा के साथ घटी वो चमचमाते सफेद जैकेट और हरे रंग के कुर्ते में थे। जिसके बाद  महाबल के चेहरे पर पूरा काला रंग जम गया। वहीं उनके कपड़े भी गंदे हो गए। गौरतलब है कि इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद महाबल मिश्रा ने इंटक के समकक्ष अपना अलग संगठन बना लिया है, जो लगातार गांधी परिवार को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर भी विवादों में रहे है।

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!