संबलपुर मंडल के रायगड़ा-टिटलागढ़ खण्ड पर भारी वर्षा से सिंगापुरम रोड एवं थेरुबली स्टेशनों के मध्य स्थित पुल क्रमांक 588 पुल के क्षतिग्रस्त होने कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित प्रभावित यात्री गाड़ियों की जानकारी इस प्रकार है।दिनांक 18 जुलाई, 2017 को विशाखापट्नम से एवं कोरबा से छूटने वाली 18517/ 18518 विशाखापट्नम-कोरबा- विशाखापट्नम लिंक एक्सप्रेस कोरबा एवं विशाखापट्नम से रदद् रहेगी ! दिनांक 17 जुलाई, 2017 को निजामुदीन से छूटने वाली 12808 निजामुदीन-विशाखापट्नम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़-सम्बलपुर-अंगुल-खुर्दारोड विजयनगरम होकर विशाखापट्नम पहुचेगी !आज दिनांक 18 जुलाई, 2017 को विशाखापट्नम से छूटने वाली 12807 विशाखापट्नम-निजामुदीन समता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापट्नम-दुवादा-विजयवाड़ा-काजीपेट-बल्लारशाह-नागपुर होकर चलेगी ! यह गाड़ी रायपुर एवं नागपुर के बीच रदद् रहेगा !