Wednesday, December 11, 2024
Homeअन्यबृजमोहन मामले की रिपोर्ट चीफ सिकरेट्री ने पीएमओ व मुख्यमंत्री को भेजा

बृजमोहन मामले की रिपोर्ट चीफ सिकरेट्री ने पीएमओ व मुख्यमंत्री को भेजा

 फारेस्ट की जमीन पर रिसोर्ट बनाने के मामले में बृजमोहन अग्रवाल की मुश्किलें बढ़ सकती है। मुख्यमंत्री की तरफ से रिपोर्ट तलब करने के बाद चीफ सिकरेट्री विवेक ढांड ने भी तत्काल मुख्यमंत्री रमन सिंह को भेज दी है। साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय को भी अब तक पूरी जांच रिपोर्ट और कार्रवाई का विवरण भेजा गया है। पूरी जांच रिपोर्ट 11 पेज की है.. जो मुख्यमंत्री को मिल गयी है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद तत्काल सीएस ने पूरी फाइल मंगायी और रिपोर्ट को मुख्यमंत्री को भेज दिया। 11 पेज की रिपोर्ट के अलावे इस मामले में विभागों से किये गये पत्राचार और कलेक्टर-कमिश्नर की तरफ से भेजे गये निर्देश की कॉपी भी अलग से उपलब्ध करायी गयी है। आपको बता दें कि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की पत्नी के नाम पर सिरपुर में करीब 4 हेक्टेयर फारेस्ट की जमीन खरीदी गयी थी.. जिसमें अलीशान रिसोर्ट बनाया जा रहा था। आरोप है कि जमीन झलकी गांव के पांच किसानों ने इरीगेशन विभाग को दान में दी थी.. जो बाद में फारेस्ट के अंडर चला गया…। इसी बीच 4.12 हेक्टेयर जमीन को बृजमोहन अग्रवाल ने खरीद लिया और वहां शानदार रिसोर्ट बनवा लिया। इस मामले की रिपोर्ट मीडिया में आने के बाद मुख्यमंत्री रमन सिंह ने तत्काल चीफ सिकरेट्री विवेक ढांड से इसकी रिपोर्ट तलब की थी.. साथ ही इरीगेशन विभाग को भी पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी थी। इधर मुख्यमंत्री के निर्देश पर तत्काल अमल करते हुए चीफ सिकरेट्री ने अपनी रिपोर्ट पीएमओ और मुख्यमंत्री को भेज दी है।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!