Thursday, January 16, 2025
Homeअन्यमोदी के रडार पर आए भ्रष्ट अफसरों पर बड़ी कार्रवाई, कहा-नौकरी छोड़ो...

मोदी के रडार पर आए भ्रष्ट अफसरों पर बड़ी कार्रवाई, कहा-नौकरी छोड़ो नहीं तो बेइज्जत करके निकालेंगे

छत्तीसगढ़ में दो IPS अधिकारियों पर कम्पलसरी रिटारयमेंट की गाज गिरी है। दोनों ही अधिकारी पुलिस मुख्यालय में तैनात हैं। जिन दो अधिकारियों पर गाज गिरी है, उनमें एक एम.एम जोरि 2000 बैच के IPS हैं. जबकि दूसरे के.सी अग्रवार सन् 2002 बैच के IPS हैं।
एम.एम जोरि पर अपनी पहली पत्नी को बगैर तलाक दिए दूसरी पत्नी रखने का आरोप साबित हुआ है। वहीं के.सी अग्रवाल पर सरगुजा डिवीजन में तैनात रहते हुए कोयला माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप था। दोनों ही अफसरों के खिलाफ डिपार्टमेंटल जांच की गई थी, जिसमें वो दोषी पाए गए।

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने IAS और IPS अफसरों की गोपनीय चरित्रावली (CR) का परिक्षण कराया था। इसके तहत छत्तीसगढ़ कैडर के अफसरों की CR रिव्यू के दौरान दोनों के मामले गंभीर पाए गए। IPS अधिकारी के.सी अग्रवाल 2006 में जब सूरजपुर जिले के एसपी थे तब उन पर कोयला चोरों की अच्छी खासी पकड़ थी। उनके कार्यकाल में कोयला चोरी का कारोबार खूब फला फूला। मामले की जांच के बाद कोल माफियाओं से उनके संबंध पाए गए।
वहीं एमएम जोरि अपनी विवाहिता पत्नी और बच्चों को छोड़कर दूसरी पत्नी के साथ रहने लगे थे। इसकी जांच बिलासपुर रेंज के तत्कालीन आईजी डी.एस. राजपाल ने की थी। दोनों का मामला 2008 से लंबित था. लेकिन छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय ने कोई एक्शन नहीं लिया। जिसके बाद आखिरकर केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने संज्ञान लेते हुए दोनों ही अफसरों को कम्पलसरी रिटायरमेंट दे दिया। हालांकि अभी दोनों अफसरों को आदेश नहीं मिले हैं। इसके पहले कार्मिक मंत्रालय ने 1992 बैच के एक और IPS अफसर और पुलिस मुख्यालय में तैनाच आईजी राजकुमार देवांगन को कम्पलसरी रिटायरमेंट दिया था।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!