सलमान खान उनका पसंदीदा हीरो है, मीमिक्री में भी अच्छी महारथ रखने वाले शिवलेख का पहली प्राथमिकता आज भी उनकी पढ़ाई है।उन्होंने बताया कि 2014 में जी टीवी के इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज में अपना अभिनय दिखाकर 20 टाप ग्राण्ड फिनाले में अपनी जगह बनाई और तीन साल हो गए प्राय: सभी टीवी चैनलों में वे काम कर रहे हैं। बाल कलाकार के रूप में सोनी टीवी के संकटमोचन हनुमान में कुंभकरण,कलर्स टीवी में ससुराल सिमर का, सब टीवी के खिड़की, बालवीर, श्रीमान श्रीमतीजी, बिग मैजिक अकबर बीरबल में अलग-अलग किरदार निभा रहे हैं। काम की इतनी व्यस्तता के बीच भी उन्होने पढ़ाई नहीं छोड़ा शूटिंग के बीच जब भी उन्हे समय मिला वे पढ़ाई करते हैं और आज भी अपने स्कूल के टीचर्स और पैरेंट्स के सहयोग से अच्छे नंबर से पास भी हो रहे हैं। बातचीत के दौरान उनके पिता शिवेन्द्र सिंह और मां लेखनासिंह भी उपस्थित थीं।
टैलेंट है तो कोई रोक नहीं सकता – शिवलेख बाल कलकार
बिलासपुर — टीवी व फिल्म में अपने टैलेट दिखाने वाले जांजगीर जिले के शिवलेख सिंह मिडिया में सुर्खियां बटोर रहे हैं।इंडियाज ड्रामेबाज से अपने कैरियर की शुरूआत करने वाले 12 साल के शिवलेख जांजगीर जिले के नरियरा जैसे छोटे ग्रामीण इलाके से है।उनका मानना है कि यदि आप में टैलेंट हैं तो कोई नहीं रोक सकता।मीडिया से रूबरू हो रहे शिवलेख ने बताया कि रेमो डिसूजा की आने वाली फिल्म में वे एक यादगार रोल निभाने जा रहे हैं।